COLLECTOR IN MULTAI:कलेक्टर ने मुलताई एवं डहुआ में स्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षण

MULTAI NEWS :- कलेक्टर ने मुलताई एवं डहुआ में स्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षण डहुआ में चौपाल लेकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं आंगनबाडिय़ों में एनीमिया मुक्त युवा अभियान की ली जानकारी।

COLLECTOR IN MULTAI TOUR :- कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने शुक्रवार को जिले के मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित डहुआ के स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम डहुआ में चौपाल लेकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। डहुआ एवं बोथिया में आंगनबाडिय़ों का निरीक्षण किया। लोक निर्माण विभाग के अधीन परमंडल में बीटी रोड एवं परमंडल से सर्रा-हिडली मार्ग का भी निरीक्षण कर समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा भी उनके साथ थे।

अस्पताल का भी निरिक्षण किया

COLLECTOR IN MULTAI

भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम कलेक्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई पहुंचे, जहां उन्होंने एएनसी एवं डिलेवरी वार्ड का निरीक्षण किया। यहां अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग की आवश्यक मरम्मत करने के निर्देश दिए। अस्पताल भवन में नवनिर्मित आईसीयू शीघ्रता से प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम डहुआ में स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान एएनसी रजिस्टर, गर्भवती महिलाओं के पंजीयन एवं प्रसव की जानकारी ली। साथ ही MDR, CDR की जानकारी ली।

स्कूल का भी दौरा किया

BETUL COLLECTOR IN MULTAI

कलेक्टर श्री बैंस ने मुलताई में शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला में नवनिर्मित चार अतिरिक्त कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण में लगने वाली सामग्री अच्छी गुणवत्ता की लगाने के निर्देश दिए। ग्राम बोथिया एवं डहुआ की आंगनबाड़ी का भी निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़े :- BETUL COLLECTOR TODAY: मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दौरान कलेक्टर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे

डहुआ में माप एवं ऊंचाई अभियान के तहत बच्चों के वजन की माप डिजिटल मशीन से नहीं लिए जाने पर आपत्ति व्यक्त करते हुए पर्यवेक्षक को अपने समक्ष बच्चों की डिजिटल मशीन से माप करवाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जिन आंगनबाड़ी भवनों में शौचालय मरम्मत की जरूरत है, उनकी सूची शीघ्रता से उपलब्ध कराएं।

डहुआ में कार्यो की सराहना की

COLLECTOR IN MULTAI NEWS HINDI

ग्राम डहुआ में एनीमिया मुक्त युवा अभियान में बच्चों को एनीमिया मुक्त की श्रेणी में लाने के कार्य की सराहना की। कलेक्टर द्वारा बोथिया में जल जीवन मिशन अंतर्गत स्थापित की गई नल-जल योजना का निरीक्षण कर वहां नल कलेक्शन सुधारने एवं बिछाई गई पाइप लाइन से प्रभावित हुई सडक़ की मरम्मत करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़े :- HEALTH BENEFITS OF GILOY : देखे कैसे गिलोय के इन 5 उपायों से बिमारी होंगी छूमंतर

ग्राम डहुआ में नल जल योजना के निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक-4 में ठेकेदार को चार दिवस के अंदर कनेक्शन एवं पाइप लाइन डालने के निर्देश दिए गए। डहुआ में ही एक ट्यूबवेल में विद्युत कनेक्शन नहीं होने की स्थिति में एक सप्ताह के अंदर मोटर डालकर विद्युत कनेक्शन चालू करने के विद्युत अधिकारियों (COLLECTOR IN MULTAI) को निर्देश दिए।

कलेक्टर ग्राम चौपाल में शामिल हुए

COLLECTOR IN MULTAI NEWS
COLLECTOR IN MULTAI-NARADZEE

ग्राम डहुआ में आयोजित ग्राम चौपाल में कलेक्टर द्वारा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं। इस दौरान दो स्थानों पर ग्रामीणों की अतिक्रमण की समस्या का निराकरण किया गया। यहां प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लिए पुन: सर्वे करने के निर्देश दिए गए एवं अन्य समस्याओं के समय-सीमा में निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़े :- KAMATH NEWS :ग्राम कामथ में लगा भजन मंडलियों का महा कुम्भ

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button