COLLECTOR AND CEO VISIT: देखिए आज जिले के कलेक्टर एवं CEO जिला पंचायत ने किन ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया

Collector visited various projects:- गढ़ा जलाशय का समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश।

COLLECTOR AND CEO VISIT :- कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा ने शुक्रवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर विकाय कार्य देखे। इस दौरान उन्होंने निमार्णाधीन गढ़ा जलाशय का भी निरीक्षण कर समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण के साथ कार्य पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया | COLLECTOR AND CEO VISITED GADHA DAM TODAY

भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम खेड़ी में निर्माणाधीन स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया एवं ठेकेदार को नियमानुसार गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने करने के निर्देश दिए। यहां आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-2 के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों द्वारा पेयजल योजना की पाइप लाइन संबंधी शिकायत मिलने पर पीएचई के अधिकारियों को पाइप लाइन दुरूस्त करवाने के निर्देश दिए गए।

Betul Collector visited khedi sawligad news

मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया | COLLECTOR AND CEO VISIT

ग्राम के हायर सेकेंडरी स्कूल में मतदान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान छत ठीक नहीं पाए जाने पर तकनीकी जांच करवाने एवं छत की उचित मरम्मत करवाने के निर्देश दिए गए। ग्राम देवठान में आंगनवाड़ी निरीक्षण के दौरान शिकायत मिलने पर महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी एवं सुपर वाईजर को मौजूदा स्टॉफ का सत्यापन करने के निर्देश दिए गए।

Amanbir singh
Betul collector visit gadha dam

गाढ़ा डैम विजिट

निर्माणाधीन गढ़ा जलाशय का भी COLLECTOR एवं CEO JILA PANCHAYAT द्वारा निरीक्षण किया गया। उक्त कार्य भी समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा किए जाने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें :- RULES OF EATING: क्या आप जानते हैं भोजन करने के नियम

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। हमारे FACBOOK PAGE से जुड़ने के लिए “यहां क्लिक करें”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button