CM SIKHO KAMAO YOJNA: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना संबंधी बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन
CM SIKHO KAMAO YOJNA NEWS :- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश बौद्ध द्वारा सीएमएचओ सभाकक्ष में सोमवार को मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना संबंधी बैठक ली गई। बैठक में निर्देशित किया गया कि राज्य शासन द्वारा औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को पंजीकृत औद्योगिक ईकाइयों/व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कौशल प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना प्रारंभ की गई है।
इस योजना के तहत् अधिक से अधिक युवाओं का पंजीयन कराया जाना है। CMHO सभाकक्ष में नर्सिग होम एसोसिएशन एवं फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बैतूल की श्रीमती एंजिला डेहरिया, श्रीमती वर्षा चौकीकर, श्री रूपेश ठाकरे, श्री सोनू लिल्होरे ट्रेनिंग ऑफीसर्स द्वारा प्रशिक्षण प्रदाय किया गया।
18 से 29 वर्ष को प्राथमिकता | CM SIKHO KAMAO YOJNA TRANING
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में ऐसे युवाओं को पात्रता प्राप्त है जिनकी आयु 18 से 29 वर्ष हो और जो मध्यप्रदेश के निवासी हो। व्यवसायिक प्रशिक्षण के दौरान छात्रवृत्ति देय होगी तथा प्रशिक्षण उपरांत एससीव्हीटी का प्रमाण पत्र देय होगा। योजना के तहत् जिले के ऐसे औद्यागिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान जिनके पेन नम्बर एवं जीएसटी पंजीयन हैं सभी शामिल हो सकेंगे।
15% तक संख्या के लोगो को प्रशिक्षण दे सकते हैं
योजना के तहत् प्रतिष्ठानों को अपने कुल कार्य बल (जो नियमित एवं संविदा कर्मचारी हों) में से 15 प्रतिशत की संख्या तक युवा प्रशिक्षाणर्थियों को प्रशिक्षण दे सकेंगे। प्रतिष्ठान को निर्धारित न्यूनतम स्टाइपेण्ड की 25 प्रतिशत राशि युवाओं के बैंक खाते में जमा करनी होगी।
यह भी पढ़े :- MP GOVT NEWS: मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना,पंजीयन 15 जून से
प्रतिष्ठान उसके लिए निर्धारित राशि से अधिक राशि देने के लिए स्वतंत्र होगा। प्रतिष्ठान द्वारा राशि जमा करने के बाद निर्धारित स्टाइपेण्ड का 75 प्रतिशत राज्य शासन की ओर से युवाओं को डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण की निर्धारित अवधि तक स्टाइपेण्ड दिया जावेगा।
बैठक में उपस्थित अतिथि | CM SIKHO KAMAO YOJNA
बैठक सह प्रशिक्षण में नर्सिग होम एसोसिएशन से डॉ अशोक मूले, डॉ दीप कुमार साहू, डॉ पुनीत श्रीवास्तव, डॉ अरूण जयसिंहपुरे, शिवानी शर्मा, फार्मासिस्ट एसोसिएशन से श्री हितेश मेहता, श्री राहुल गुगनानी, श्री दिलखुश सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े :- FREE DENTAL CHECKUP CAMP: निशुल्क दंत परीक्षण शिविर एवं तम्बाकू, सेवन के दुष्परिणाम पर परिचर्चा आयोजित
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे और हमारे FACEBOOK PAGE से जुड़ने के लिए “यहाँ CLICK करें”।