CM Shivraj : लाड़ली बहनों को राखी पर मिलेंगे 1250 रूपये, साथ ही जामसांवली में बनेंगा हनुमान लोक
CM Shivraj Singh Chouhan Said : लाड़ली बहना योजना के तहत 27 अगस्त को बहनों के खातों में 1250 रुपए आएंगे। रक्षाबंधन से पहले महिलाओं के खातों में यह राशि पहुंच जाएगी। इसकी घोषणा गुरुवार को छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना सम्मेलन में की। उन्होंने कहा कि इसके बाद 1500, 1750, 2000, 2250, 2500, 2750 और फिर आखिरी में 3000 तक पहुंचेगी। लेकिन यह बढ़ोतरी कब-कब होगी, इसका कोई जिक्र उन्होंने नहीं किया है।
READ MORE : SCORPION BITE: बिच्छू के काटने पर इस अचूक उपाय से कुछ ही सेकंड्स में होंगा आराम
जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले यह राशि 1500 रु. की जा सकती है। सीएम ने मंच पर लाड़ली बहनों से राखी भी बंधवाई। उन्होंने कहा कि इस राखी के कच्चे धागे की कसम, मैं तुम्हारी जिंदगी में कभी अंधेरा नहीं होने दूंगा। मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं और अब परिवार की चिंता करना मेरा काम है। मुख्यमंत्री शिवराज ने बहनों को मुट्ठी बंधवाकर संकल्प भी दिला गए। उन्होंने कहा कि दोनों हाथ की मुट्ठी बांधों और भाजपा को पुनः जिताने का संकल्प लो।
CM Shivraj : जामसांवली में बनेंगा हनुमान लोक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने जामसांवली में 314 करोड़ की लागत से बनने वाले श्री हनुमान लोक का भूमिपूजन किया। इससे पहले उन्होंने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। श्री हनुमान लोक के प्रस्तावित मॉडल का अवलोकन किया।
READ MORE : Premanand Maharaj : देखें Reels और Youtube पर फेमस हो रहे प्रेमानंद जी महाराज कौन है ?
अब पांढुर्णा बनेंगा मध्यप्रदेश का 55वां जिला
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा की। पांढुर्णा जिला बनेंगा तो मध्यप्रदेश का 55वां जिला होगा। साथ ही पांढुर्णा प्रदेश का पहला मराठी भाषा बाहुल्य वाला जिला होगा। पांढुर्णा मध्यप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र महाराष्ट्र की सीमा से लगे हैं और यहां की प्रमुख भाषा मराठी है।
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।