CM Shivraj In Amla : डॉ. पंडागरे के पक्ष मे आमसभा लेनें शनिवार आमला आएंगे सीएम शिवराजसिंह चौहान
CM Shivraj In Amla Betul News : भाजपा प्रत्याशी डॉ योगेश पंडागरे के पक्ष मे आमसभा को संबोधित करने कल शनिवार को सीएम शिवराजसिंह चौहान आमला आएंगे। भाजपा विधानसभा प्रभारी राजेश आहूजा एवं नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख ने बताया कि सीएम सुबह 9.15 बजे बोड़खी स्थित हवाई पट्टी पहुचेंगे। इसके लिए यहां शुक्रवार को तैयारियां पूरी कर ली गई है। यहां से वे सड़क रास्ते से विधानसभा चुनाव के भाजपा प्रत्याशी डॉ0 योगेश पंडागरे के साथ जनता से भाजपा के पक्ष मे मत अपील करते हुए तहसील कार्यालय के पास सभा स्थल पहुचेंगे। सीएम श्री चौहान एवं प्रत्याशी डॉ0 पंडागरे सुबह 10 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे।
Diwali Vastu Tips : दीवाली के दिन करे ये आसान से उपाय होंगी धन वर्षा
मतदाता खुद रख रहे विकास का लेखा-जोखा । CM Shivraj In Amla
डॉक्टर साहब आपने जो लादी से सारनी 7.5 किलोमीटर 270 लाख लागत की स्वीकृत करवाई है। इसी तरह छुरी सलैया 10.2 किलोमीटर 747.83 लाख की सड़क निर्माणाधीन है। गरीब कल्याण योजना से 16144 कार्डधारको को 466908 किलो गेहॅू एवं 116678 किलो चावल का वितरण करवाया है। विधानसभा क्षेत्र मे सिंचाई सुविधा के विकास के लिए घोड़ाडोंगरी के विसलदेही मरकाढाना छतरपुर तथा उमरी मे 1028 लाख रूपए के बैराज का निर्माण कार्य करवाया है। बारंगवाड़ी मे नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत करवाया है। इन विकास कार्यो से हमारे क्षेत्र की तस्वीर नही बल्कि हमारी तकदीर भी बदली है। ये कहना था छूरी सलैया बारंगवाड़ी आदि क्षेत्र के मतदाताओं का जिन्होनें अपनी खुशी भाजपा प्रत्याशी डॉ0 योगेश पंडागरे के सामनें व्यक्त की। डॉ0 पंडागरे जनसंपंर्क के दौरान इन अंचलों मे कराए गए और भी विकास कार्या का लेखा-जोखा मतदाताओं के सामनें रखते नजर आए।
Benefits of Stopping TEA : बस 15 दिनों के लिए करें चाय पीना बंद दिखने लगेंगे फायदे
कामगारों से कहा संवरेगी सारनी ।CM Shivraj In Amla
तवा परियोजना एवं कामन वर्कशॉप मे जनसंपंर्क करते हुए भाजपा प्रत्याशी डॉ0 योगेश पंडागरे ने कहा कि भूमिगत खदान खुलवानें के अलावा औद्योगिक इकाई स्थापित करना मेरा मुख्य उद्देश्य है। कहा कि मेरे कार्यकाल मे11 करोड़ लागत से 25 एकड़ मे औद्योगिक क्षेत्र सुखाढाना मे करवाया है। 5500 करोड़ लागत की 660 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल इकाई का भूमिपूजन हो चुका है। अभी मुझे बहुत सारे विकास कार्य सारनी क्षेत्र को संवारनें के लिए करना है। इस अवसर पर उनके साथ बड़ी संख्या मे पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।
सारनी सहित आमला मे किया जनसंपंर्क
भाजपा प्रत्याशी डॉ0 योगेश पंडागरे ने शनिवार को तवा-1 पाथाखेड़ा तवा -2 पाथाखेड़ा छतरपुर ढुमकाढाना बिसलदेही छूरी छिताकामथ खारी गयावानी बिच्छूखांन लादी ढोमनाखेरी सुरनादेही बिसीघाट कुंडारा कोठिया चिखलार सरेकाडोल मोहनढाना भूमकाढाना भूरकाल बारंगवाड़ी बेहड़ी बड़ाखारी शंभूढाना सहित आस-पास के अंचल मे जनसंपंर्क किया।
निलेश राठौर
विशेष संवाददाता अमला
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।