CM Helpline : मोहन सरकार में सीएम हेल्पलाइन को अधिकारी लगा रहे है पलीता

आरोप शाखा प्रबंधक ठाकरे द्वारा शिकायतकर्ता पर शिकायत बंद करने बनाया जा रहा दबाव

CM Helpline News : मध्य प्रदेश की पूर्व शिवराज सरकार में सीएम हेल्पलाइन योजना इस उदेश के साथ प्रारंभ की गई थी।की मध्य प्रदेश के निवासियों को विभागो से जुड़े छोटे छोटे काम , छोटी छोटी समस्याओं के लिए अधिकारियों के दप्तर के चक्कर ना काटना पड़े और शिकायत के आधार पर अधिकारी स्वयं शिकायत करता से मिलकर उसकी समस्या का संतोषजनक समाधान करे , जिस योजना का पूर्व की शिवराज सरकार में शिकायतकर्ताओं का समाधान समय अवधि में हुवा करता था। परंतु वही अब समय का फेर बदल होने के कारण मोहन सरकार में अधिकारी कर्मचारी दबाव बनाकर शिकायत बन्द करवाने में लगे हुए है।

Read More : Acharyashri Vidyasagar Ji Maharaj 17 फरवरी को हुई समाधि, मुनिश्री समय सागर जी होंगे अगले आचार्य

तथा जिसके कारण मोहन सरकार में शिकायतकर्ता का भरोसा अब सीएम हेल्पलाइन से उठता चला जा रहा है। जिसके कारण एक तरफ शिकायतकर्ता समय अवधि में समाधान न होने से मायूस और परेशान है। तो वही दूसरी तरफ जीमेदार अधिकारी कर्मचारी योजना को पलीता लगाने में लगे है। ऐसा ही एक मामला भैंसदेही तहसील के ग्राम चिलकापुर की सहकारिता समिति का सामने आया है जिसमे शिकायतकर्ता पर दबाव बनाकर शिकायत बन्द करने का प्रयास जिस्मेदार अधिकारी द्वारा कराया जा रहा है।

शिकायतकर्ता का शाखा प्रबंधक पर आरोप / CM Helpline News

शिकायतकर्ता मयूर बारस्कर ने सहकारिता शाखा प्रबंधक चिलकापुर ठाकरे पर अभद्र भाषा में बात करने के आरोप लगाते हुए बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा आदिम जाति कृषि साख साहकरिता समिति चिलकापुर में एक सूचना का अधिकार लगाकर मध्य प्रदेश शासन द्वारा उक्त विभाग में संचालित योजनावो से लाभान्वित हितग्राइयो की जानकारी योजना वार मांगी गई थी जिसके लिए मुझे शाखा प्रबंधक ने दूसरे दिन विभाग में बुलाया और सूचना का अधिकार के माध्यम से जानकारी देने से मना कर दिया।

बोले हमारे पास कोई जानकारी नहीं है, और आवेदन वापस ले जाने के लिए बोला गया। जब मैंने जानकारी नहीं मिलने की बात पर साहब से नियमानुसार विभागीय पत्र मांगा तो शाखा प्रबंधक गुस्से से लाल पिल्ले होकर, रे ,बे ,तू , ता से बात करते हुए अभद्र व्यवहार करने लगे , तो मैं संस्था से बाहर आ गया और मेरे साथ हुए अभद्रात्ता की शिकायत तत्काल सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई गई।

Read More : DRINKING WATER : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने दी पेयजल शुद्धिकरण करने की जानकारी

जिसके कुछ दिनो बाद शाखा प्रबंधक द्वारा विभागीय लेटर हेड की बजाए एक सादे कागज पर कम्प्यूटर से टाइप करा कर बिना किसी आवक जावक नंबर के सूचना का अधिकार अधिनियम का प्रावधान सहकारी समितियों पर लागू नहीं है ऐसा एक पत्र मुझे पहुचाया गया। परंतु मुझे दुख इस बात का है की जिस प्रकार की अभद्रता मांगी गई जानकारी का कागज देख कर मेरे साथ की गई तो न जाने शाखा से जुड़े किसानों के साथ किस प्रकार का व्यवहार और बरताव किया जाता होंगा , सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को बंद करने के लिए आए दिन मुझपर विभागिय अधिकारियों परिचितों के माध्यम से फोन करा कर एवम वक्तिगत रूप से मिलकर बंद करने का दबाव बनाया जा रहा है।

उच्च विभाग द्वारा शिकायत पर कोई करवाई नही की जा रही है

मेरी शिकायत एल 2 पर है। संस्था से जुड़े लाभान्वित किसानों की जानकारी मांगना कोई जुर्म तो नही मुझे तो जानकारी नहीं देने पर ऐसा संदेय हो रहा है की इसमें जरूर कोई न कोई बड़ा भ्रष्टाचार का राज छुपा होंगा , शासन की योजना से लाभान्वित हितग्राहीयो की सूची में ऐसा क्या छिपा है जिसे देने से मना कर दिया , जिस प्रकार की अभद्रता मेरे साथ की गई शाखा प्रबंधक पादुरंग ठाकरे पर नियमानुसार जांच कर करवाई होनी चाहिए। नही होती है जनसुनवाई में इसकी शिकायत मेरे द्वारा की जाएंगी।

प्रबंधक ने रखा अपना पक्ष / CM Helpline News

मैं कुछ नहीं बता सकता आप डी आर कार्यालय बैतूल में बात कर लो।

पांडुरंग ठाकरे
शाखा प्रबंधक चिल्कापुर

सूचना का अधिकार के तहत जानकारी नहीं दी जा सकती , क्योंकि सहकारिता शाखा पर वह लागू नहीं होता, जो अभद्रता का मामला है उसमें प्रबधक से बात करेंगे।

सी एल डोंगरे
शाखा प्रशासक

देवीनाथ लोखंडे की रिपोर्ट

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button