Citizen Cooperative Bank : नागरिक सहकारी बैंक बैतूल की 47वीं वार्षिक बैठक हुई
Citizen Cooperative Bank Betul : बैतूल नागरिक सहकारी बैंक की 47वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को बैंक कार्यालय मे बैक के पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम का प्रारंभ माॅ सरस्वती की पूजा दीप प्रज्जवित से की गयी इसके बाद बैंक के पदाअधिकारियो का बैंक कर्मचारियों द्वारा पुष्प गुच्छ व पुष्प हार से स्वागत किया गया।
Citizen Cooperative Bank Betul
बैंक अध्यक्ष श्री अतीत पवार जी द्वारा बैंक की वित्तीय स्थिति, उपलब्धियां एवं विशेषताओं पर प्रकाश डाला। जिसमें बैंक की प्रगतिशील अंश पूंजी, अमानते, वसूली एवं वितरण व्यवस्था, नवीन सदस्यता वृद्धि, एनपीए आदि की प्रगति से अवगत किया। बैंक ने वर्ष 2022-23 में 2 करोड़ 31 लाख का लाभ अर्जित किया गया है।
बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी. आर. कोसे द्वारा बैंक के वर्ष 2022-23 के आर्थिक कार्यकलापों से अवगत कराया गया एवं विषय सूची अनुसार सभी प्रस्तावों की विस्तृत जानकारी उपस्थित बैंक सदस्यों को दी गई। सदस्यों द्वारा ध्वनिमत से सभी प्रस्तावों की स्वीकृति प्रदान की गई।
Read More : Amaze : सिडान कार चाहिए तो घर लाये होंडा की यह शानदार कार
यह रहे उपस्थित
मुख्य अतिथि सीए श्री सुनिल हिराणी स्वतंत्र निदेषक राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड एवं अधिवक्ता श्री सुधाकर पवार पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा आमसभा को संबोधित करते हुये बैंक की विगत वर्षो की स्थिति से वर्तमान स्थिति की तुलनात्मक प्रगति से अवगत कराया।
आमसभा में बैंक संचालक मण्डल के सदस्य, श्रीमति निर्मला इंगले, राजेन्द्र साहू, प्रमोद खुराना, रीतेष पवार,राजेष राठौर, पितेष इंगले, संजय माकोडे, उषा पवार, नितेष परिहार, राजेष शर्मा तथा बैंक सम्मानीय सदस्य संतोष षिंदे जी अमितंिसह ठाकुर जी, अब्दुल रहमान जी, पूर्व कर्मचारी सी.आर. चढोकार जी, भगवत चढोकारजी मुकेष झारेजी अजीज खान, आनंद चैधरी, राजेन्द्र प्रजापति एवं महानुभव सदस्य उपस्थित रहें।
आमसभा का संचालन श्री पितेष इंगले प्रोफे. संचालक द्वारा एवं सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति हेतु आभार प्रबंधक श्री नवनीत श्रीवास द्वारा किया गया।
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।