Chindwara News : जनजाति समाज को सम्मान देने वाली पार्टी है भाजपा कैबिनेट मंत्री दिनेश अंगरिया
Chindwara News भरया जनजाति प्राधिकरण के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) नेता दिनेश कुमार अंगरिया लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा जिले से भाजपा को जीताने लगातार अपने क्षेत्रो में दौरा कर भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के लिए लोगो के बीच पहुंच कर जनसंपर्क कर रहे हैं ।
बता दे की ग्राम बांसखेड़ा आमढ़ाना रोझनी चिलक और रातेड़ श्री अंगारिया ने बैठक लेकर केंद्र और राज्य सरकार की कई अनगिनत योजनाओं के बारे में जनता को अवगत कराया.
Read More : Rumion : 7 सीटर MPV में सबको टक्कर देंगी टोयोटा की यह नई गाड़ी
मतदान कराने गॉव गॉव में कर रहे अपील Chindwara News
भरया जनजाति प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश कुमार अंगारिया ने जनता से अपील करते हुए कहा की वोट करना हम सभी का अधिकार है और हमे देश के इस सबसे बड़े पर्व में मतदान करने स्ममिलित होना चाहिए। साथ ही राष्ट्र हित के लिय समर्पित दल को चुन कर देश की राजनीति को मजूबिती प्रदान करने की अवश्यकता है।
Read More : NEW BUSINESS IDEA-केवल 20 दिन काम करके महीने का 50 हजार बचत पक्का, तेल और छिलनी की आवश्यकता।
सूझ बूझ से करे मतदान
जनजाति समाज को सम्मान दिलाने कर रहे मोदी कार्य।
अंगरिया का कहना है की देश भर में रहने वाले जनजाति समाज को मजबूती प्रदान करने देश के प्रधान मंत्री ने किए है कार्य। कंग्रेस ने किया छलावा यही कारण है की देश से कांग्रेस धीरे धीरे समाप्त होने की कगार पर पहुंच चुकी है।
देश को विश्व गुरू बनाने की ओर कार्य कर रही भाजपा इस लिए आप सभी सूझ बूझ से मतदान करे किसी के बहकावे में आकर मतदान करने से बचे।
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।