CHINDWARA CRIME NEWS : आदिवासी छात्र पर छिन्दवाड़ा मे धारदार हथियार से हमला

CHINDWARA CRIME NEWS : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे कमलनाथ के जिले छिन्दवाडा मे आदिवासी बालक पर छात्रावास परिसर में घुस अज्ञात युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। मणिपुर और मध्य प्रदेश के सीधी जिले के बाद अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे कमलनाथ के जिला छिंदवाड़ा में आदिवासी बालक पर धारदार हथियार से छात्रावास परिसर में घुस हमला किया गया। आपको बता दे आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।

Read More : Numbness : क्या आपके भी हाथ-पैर हो जाते है सुन्न तो करे यह उपाय

छात्रावास परिसर का मामला l CHINDWARA CRIME NEWS

ताजा मामला छिंदवाड़ा जिले की हर्रई तहसील से सामने आया है। जहां तहसील हरई के समीप स्थित ग्राम पंचायत परतापुर में एक बालक छात्रा वास में 15अगस्त की रात्री लगभग 7:30 बजे सोनू अगरिया छात्रवास परिसर में बने शौचालय में शौच के लिए गया हुआ था ।तब एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा छात्रावास परिसर में घुसकर आदिवासी छात्र सोनू अगारिया पर धारदार हथियार से हमला किया गया। छात्र सोनू से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा वास परिसर में लाइट नहीं होने के कारण वह हमलावर को नहीं पहचान पाया। हमलावर छात्रा वास परिसर में बाउंड्री नहीं होने के कारण घुस गया होंगा। छात्र अगर चिलाता नही तो हमलावार सोनू को जान से मार देता।

Read More : TREE VASTU TIPS : क्या आपके घर के सामने भी लगे है ये पेड़ जो लाते है नकारात्मकता

छात्रवास अधीक्षक ने कहा

जयपाल सरयाम से मिली जानकारी के अनुशार जब हमलावर ने छात्र सोनू पर हमला किया तो छात्र जोर जोर से चिल्लाने लॉग जिससे बच्चे बाहर दौड़े तब तक हमलावर भाग चुका था। जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी तो छेत्र में डर का माहौल व्याप्त हो गया। अधिक्षक सरयाम ने ग्रामीणों की सहायता से छात्र को सामुदायिक केन्द्र हरई ले कर गए जहां छात्र का उपचार किया गया।

SDM अमरवाड़ा छात्रो को रात में डंडा रखकर सोने के निर्देश देते नजर आए

घटना के दूसरे दिन एसडीएम अमरवाड़ा मौके पर पहुंचे एसडीएम ने छात्रो से बात चीत की साथ ही एसडीएम दौरा बच्चो को रात्री में डंडा लेकर सोने व रात्री में शौच के लिए 15 से 20 बालक झुंड बना कर जाने के निर्देश भी दिए गए है। मिडिया ने जब उनसे इस घटना के संबध में बात करनी चाही तो वह मिडिया कर्मियो को बाइट देने से मना कर अमरवाड़ा रवाना हो गए।

कैबिनेट मंत्री भी पहुचें छात्रावास l CHINDWARA CRIME NEWS

आदिवासी भेरिया समाज के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन दिनेश अंगारिया भी छात्रावास परिसर पहुंचे उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए । कहा कि मध्य प्रदेश में आदिवासियों को बार-बार अपमानित किया जा रहा है। उन्होने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरई पर आरोप लगाते हुए कहा की परतापुर का वितीय प्रभार होने के बाद भी प्रकाश कालंबे शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त नहीं कर पाए। ना ही वे छात्रावास परिसर में बाउंड्री बनवा पाए। जिसके चलते मेरे ही परिवार के बालक सोनू पर हमला हुआ। उन्होंने आरोप लगाया है कि ऐसे करप्ट शिक्षा अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इनके प्रभार वाले छात्रावासों में बच्चे सुरक्षित नहीं है। वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस घटना के संबंध में शिकायत भी करने वाले है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि 2011 से 2023 तक हर्रई विकासखंड संकुलो के 22 स्कूल के प्रभार को जकड़ कर रखने वाले कालंबे शिक्षा व्यवस्था को कभी दुरुस्त नहीं कर पाएंगे। और ऐसे अफसरों के चक्कर में आदिवासियों को कई प्रताड़ना ओं का सामना भी करना पड़ सकता है। वे इस शिकायत को लेकर जिला कलेक्टर छिंदवाड़ा से मिलने की बात भी कहते नजर आएं। उन्होंने चेतावनी दी की इस घटना की जांच कर लापरवाह अधिकारी प्रकाश कालंबे पर कड़ी कार्रवाई नहीं करते है तो वह अपने समूचे
आदिवासी भेरिया सामाज के साथ मिल कर आंदोलन करने बाध्य होंगे।

विशाल भौरासे की रिपोर्ट

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button