CHILD LOCK SAFETY: जानिए कार के बेहद ख़ास फीचर के उपयोग करने का सही तरीका

SAFETY FEATURES IN CARS :- कार में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई सेफ्टी फीचर्स को स्टैंडर्ड तौर पर दिया जा रहा है, CHILD LOCK फीचर कार में पिछली सीट पर सफर कर रहे बच्चों को ध्यान में रखकर दिया गया है।

CHILD LOCK SAFETY FEATURE:- कार में आज के समय में अंदर बैठने वालो की सेफ्टी का बेहद ध्यान रखा जाता हैं। इसी को देखते हुए कारों में फीचर्स बढ़ते जा रहे हैं। लोगों को कंफर्ट और ख़ास सुविधा वाली कार को अब CAR MANUFACTURERS SAFETY FEATURES से लैस करने पर खासा ध्यान देना शुरू कर दिया है। हम यहां बात कर रहे हैं CHILD LOCK SAFETY FEATURE की जो की अन्य सेफ्टी फीचर्स के साथ ही कार में दिया जाता हैं।

CHILD LOCK SAFETY IN CAR

COMMON SAFETY FEATURES OF THE CAR

AIR BAGS, ABS, REVERSE PARKING जैसे फीचर्स सभी कारों में कॉमन हो गए हैं। इसी के साथ एक और फीचर है जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं और ये स्टैंडर्ड तौर पर कारों में दिया जाता है। यह सेफ्टी फीचर्स हैं चाइल्ड लॉक। जिससे कार में पीछे बैठे बच्चो को सुरक्षित बैठा कर घुमाया जा सकता हैं।

चाइल्ड लॉक के फायदे और उपयोग करने का सही तरीका

  • चाइल्ड लॉक का फीचर कार में पिछली सीट पर सफर कर रहे बच्चों के लिए बनाया गया हैं।
  • चाइल्ड लॉक का सबसे बड़ा फायदा एक ही है कि पीछे की सीट पर बैठे बच्चे कार से बाहर खुद नहीं निकल सकते हैं।
  • चाइल्‍ड लॉक फीचर कई मायनों में सबसे ज्यादा फायदे का सौदा हैं। लेकिन कई बार हम ऐसी लापरवाही कर जाते हैं कि ये फीचर वरदान होने की जगह खतरनाक हो जाता है।
  • यदि CHILD LOCK को ENGAGE कर देते हैं तो पिछली सीटों के दरवाजे या तो बाहर से खुलेंगे या CHILD LOCK को DISENGAGE करने के बाद ही कार के गेट को अंदर से खोला जा सकता हैं।
  • कार में CHILD LOCK लगाने के बाद जब भी आप कार से बाहर उतरें तो इसे DISENGAGE कर दें।

CHILD LOCK CAR FEATURES के कुछ नुकसान

  • चाइल्ड लॉक का कोई नुकसान नहीं है लेकिन इसे USE करते हुए लापरवाही बड़ी मुसीबत का कारण बन सकती है।
  • CHILD LOCK लगा कर बच्चों को कार के अंदर ही छोड़देना।
  • बंद कार का तापमान तेजी से बढ़ता है और केबिन में ऑक्सीजन की कमी कर देता है।
  • इससे बेहोशी से लेकर कई गंभीर समस्याएं तक हो सकती हैं।

CAR CHILD LOCK को उपयोग करने में सावधानियाँ

  • जब भी आप कार से बाहर निकलें तो चाइल्ड लॉक को हटा कर दें।
  • चाइल्ड लॉक कार को ड्राइव करने के दौरान ही एंगेज रखें।
  • कार में कभी भी बच्चों को छोड़ कर नहीं जाएं, उन्हें अपने साथ ही रखें।
  • कार में यदि बच्चे बैठे हो तो कार के ग्लास को थोड़ा उतार कर रखनें, जिससे अंदर हवा का संचार हो सकें।

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर जाकर हमें फॉलो करने के लिए “यहाँ क्लिक करें”।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button