Chicholi News : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विभाग को मिली दान में जमीन पर नगर परिषद कर रही कब्जा
दान दाता आर्य पटेल परिवार के विजय आर्य ने कहा हमने सिविल अस्पताल बनाने के आशय से दान की थी निजी भूमि कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और सीएमएचओ उईके को लिखित शिकायत कांग्रेस के पूर्व विधायक ब्रह्मा भलावी ने कहा दान दाता परिवार ने स्वास्थ विभाग को भूमि दान की थी तो मरीजों के इलाज के लिए सिविल अस्पताल बनना चाहिए ।
Chicholi News : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विभाग को मिली दान में जमीन पर नगर परिषद कर रही कब्जा चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सिविल अस्पताल बनाने के लिए प्रक्रिया चालू है । मोहन यादव की भाजपा सरकार निश्चित ही मरीजों के इलाज के लिए सिविल अस्पताल स्वीकृत कर देगी । तब विजय आर्य पटेल परिवार द्वारा दान में दी गई भूमि जिस पर स्वास्थ केंद्र संचालित है ।
उसी भूमि पर क्षेत्र की जनता के इलाज के लिए सिविल अस्पताल बनना है । लेकिन नगर परिषद चिचोली की मंशा कुछ और चाहती है। इसलिए बिना अनुमति मिली भगत से गड्डे खोदकर कालम खड़े करके कब्जा कर रही है। श्री आर्य ने अवैध रूप से बिना अनुमति बस स्टेंड बनाए जाने का स्वास्थ विभाग और नगर परिषद पर आरोप लगाया जा रहा है।बस स्टेंड के नगर परिषद कोई और स्थान चिन्हित कर सकती है ।
Read More : POOJA GHAR VASTU TIPS :जानिए पूजा घर से जुड़े वास्तु टिप्स कम से कम शब्दों में
क्या है पूरा मामला Chicholi News
शिकायत कर्ता विजय आर्य ने जिला कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ अधिकारी श्री उईके को लिखित शिकायत की है । आवेदन बताया है की सन 1950 मे उनके पिता ने स्वास्थ विभाग को हमारे परिवार की अपनी निजी भूमि दान में दी गई थी। लेकिन जिस आशय से भूमि स्वास्थ विभाग को दान में दी गई थी। वह उद्देश्य पूरा नही किया जा रहा है । उक्त भूमि को विभाग अपने पजेशन में नही रख रही । उन्होंने बताया की वह लगातार विभाग को लिखित रूप से आग्रह कर रहे है कि तहसीलदार आर आई पटवारी सहित स्वास्थ विभाग के अधिकारी की उपस्तिथि में सीमांकन करवाकर भूमि पर बाउंड्री वॉल करवा लिया जाए।
लेकिन विभाग की लापरवाही से यह विवादित स्तिथि उत्पन्न हुई हैं । षड्यंत्र पूर्वक दान की भूमि को अवैध रूप से कब्जा करके विभाग की बिना अनुमति बिना एन ओसी के निर्माण कार्य शुरू कर दिया है । जिस पर मूल भूमि स्वामी याने दान दाता परिवार से सहमति भी नही ली गई है। निर्माण कार्य को रोकने तथा सिविल अस्पताल बनाने के लिए कलेक्टर नरेंद्र सुर्यवशी से पूर्व कांग्रेस घोड़ा डोंगरी विधायक ब्रह्मा भलावी ने भी चर्चा की है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक केंद्र चिचोली को आर्य परिवार से दान में मिली है ।उस जमीन पर मरिजो के इलाज के लिए सिविल अस्पताल ही बनना जरूरी है।
Read More : Parashuraam Pharasa Betul : बैतूल में स्थापित हुआ 30 फीट ऊंचा परशु, मध्य प्रदेश में पहली बार!
कहा कि तीन विधान सभाओ की आम जनता इलाज कराने केंद्र पहुंचती है।
जिनका इलाज भी होने के कारण बाहर ले जाना पडता है । बल्कि रास्ते में मरीज की मृत्यु हो जाने का भय रहता है। लेकिन सिविल अस्पताल बनाने के बजाय नगर परिषद की मिली भगत से यह उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा । निर्माण कार्य को नगर परिषद का जबरन कब्जा अतिक्रमण करना बताया है । वहीं स्वास्थ विभाग के डाक्टर श्री परिहार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बी एम ओ राजेश अतुलकर को तत्काल नगर परिषद से चर्चा करके कार्य रुकावाने तथा बाउंड्री वॉल करने के मोबाइल फोन पर निर्देश दिया है ।
बल्कि स्वास्थ विभाग बैतूल Chicholi News ने इस मामले में अग्रिम कार्यवाही करने के लिए बैतूल कलेक्टर को एक पत्र भी लिखा है । जिसकी छायाप्रति कांग्रेस नेता नारायण धोटे ने कलेक्टर श्री सूर्यवंशी को देकर मामला संज्ञान में लाया गया है । उन्होंने कलेक्टर साहब को कहा दान की गई भूमि पर सिविल अस्पताल स्वीकृत करवाकर नही बनाया गया तो स्वास्थ विभाग को जमीन दान करने का कोई औचित्य नहीं रहेगा। जिसके लिए पूर्ण रूप से आगे स्वास्थ विभाग जिम्मेदार रहेगा।
योगेश गुप्ता ✍️
8305413100
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।