Chicholi Block News : मीडिया में थी जिन 7 बच्चों के गुम होने की ख़बर वे है सकुशल
Chicholi Block News : जानकारी के अनुसार चिचोली ब्लॉक के गवाझडप गांव के 7 छात्र – छात्राएं चूनाहजूरी में पेपर देने गए थे जो कि शाम तक अपने घर वापस नहीं पहुंच पाए थे। आशंकाओं के बीच सभी छात्राओं के परिजनों ने रिश्तेदारों एवं पुलिस को सूचना दी हैं। जिसके बाद से ही मीडिया में होने लगी थी छात्र- छात्रओं के गुम होने की ख़बर।
Read More : DAHEJ PRATHA:- बेटी न हुई कोई, सजा हो गईं
पुल पर पानी होंने के कारण l Chicholi Block News
अधीक्षक पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी द्वारा बताया कि सभी छात्र छात्राएं सकुशल हैं , अधिक बारिश होने के कारण नदी के इस पार गुज़्जा उईके के घर में रुके हुए हैं। छात्र-छात्रा करीब 7 किलोमीटर दूर स्थित चूनाहजूरी में पैदल चलकर या साइकिल से स्कूल पहुंचे थे,जो नदी में पानी अधिक बहने से गुज्ज उइके के घर में रुक गए हैं।
Read More :Sleeping Time In Train : रेल्वे ने बदला ट्रैन में बर्थ पर सोने का समय
अधिक बारिश के कारण ने छुटी
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई भारी बारिश की चेतावनी एवं रात से हो रही तेज बारिश के कारण जिले के कक्षा पहली से कक्षा तक के छात्राओं हेतु जिले की समस्त शासकीय/अशासकीय, विभिन्न बोर्ड से प्राप्त शालाओं में दिनांक 16.09.2023 को अवकाश घोषित किया जाता है। 9वी से कक्षा 12वीं तक छात्राओं की परीक्षाएं यथावत संचालित की जायें, ऐसे छात्र जिन्हें नदी पार कर आना होता है उनकी परीक्षा राज्य से प्राप्त निर्देशानुसार आयोजित की जायें।
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।