Chhindwara News : हर्रई BEO 14 वर्षो से संभाल रहे एक ही कुर्सी जबकी नियम के अनुसार तीन वर्ष में होना चाहिए स्थांतरण
Chhindwara News : सारे नियमों को ताख पर रख कर 14 वर्षो से एक ही विकास खंड में विकास खंड शिक्षा अधिकारी है प्रकाश कांलबे इतना ही नहीं इनके पास संकुल प्राचार्य और एक्लव्य विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य की भी जिम्मेदारी है जबकि शासकीय सेवा में तीन वर्ष के पश्चात स्थांतरण करना अनिवार्य पद्धति है। परंतु अमरवाडा विधान सभा छेत्र के आदीवासी अंचल में विगत 14वर्षोसे हर्रई विकास खंड में अपनी जिम्मेदारियों पर रहते हुए ये अधिकारी कई बड़ी अनियमितता करने से नही चूक रहेl
Read More : Small Business Tips : कम पूंजी में लघु व्यवसाय प्रारम्भ कर देश को दे अपना योगदान : अमन बारस्कर
सूत्रो की माने तो इस क्षेत्र में रहते हुए बि ई ओ साहब ने कई रूपयो का गबन किया है। Chhindwara News
इन पर उच्च अधिकारी करवाई इस लिए नही करते क्यों की इनके द्वारा किए गए गबन के रूपयो में से उच्च अधिकारीयो को भी मोटा हिस्सा पूहूंचता है। सूत्र कहते हैं की यदी एक्लव्य आर्दश आवासीय विद्यालय हर्रई में 2020, 2021 में की गई खरीदी बिलो की जांच हो जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। इसको लेकर अखबारों में भी खबर प्रकाशित की जा चुकी हैं और उच्च अधिकारीयो को इनके द्वारा की गई तमाम हरकतों के बारे में जानकारी भी दी जा चुकी है। परंतु अधिकारी भी कही ना कही इनके ही मुरीद हैं और करवाही करने के बजाय लीपा पोती करने में जुट जाते है।
Read More : SHRI SATYANARAYN VRAT KATHA: श्री सत्यनारायण व्रत कथा का प्रथम अध्याय।
पूर्व में भी सहायक आयुक्त से इस संबंध शिकायत की गई थी
परंतु उन्होंने कहा था की 20 तारिख को मतदान प्रकिया समाप्त हो जाने के बाद 23 तारिख को में इस संबंध में जांच करूंगा। उन्होनें कहा था की आप की भेजी गईं जानकारी को मेने देख लिया है । इतना ही नहीं इस संबध में निर्वाचन आयोग को भी शिकायत भेजी गईं थीं । परंतु विभागीय अधिकारियों ने इस जांच में अपना हाथ सफाई के हुनर को भली भाती दिखा दीया है।
खैर इस बार इसकी जानकारी जनजाति कार्य विभाग के केंदीयराज्य मंत्री दुर्गा दास डीडी उईके से मौखिक की गई है उनको विकास खंड हर्रई में की गई अनियमितता, एक्लव्य आदर्श में की गई अवैध खरीद, ट्रांसफर के नाम पर ली गई राशी, और प्रति माह छात्र वाशो से पांच पांच हजार की वसूली के संबंध में जानकारी दी गई है। और इस और कड़ी कारवाही की मांग भी की गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट छिंदवाड़ा
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।