CHHINDWADA NEWS: छिंदवाड़ा की शिक्षा व्यवस्था पर ग्रहण थे सहायक आयुक्त: मरकाम
छः माह के अंतराल में हुई एक छात्र और एक छात्रा की मौत दो अन्य छात्रों के साथ भी हुई थी हिंसा
CHHINDWADA NEWS TODAY :- जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त सत्येंद्र मरकाम जिनके कार्य काल में छिंदवाड़ा जिले के कई छात्रवासो में विभिन्न बड़ी घटनाएं घटी। इनकी सुस्त कार्य शैली और लापरवाह रवैये के चलते पहले तो हर्रई ब्लाक के परतापुर के सिनियर अदिवासी छात्रवास में छात्र पर किसी अज्ञात ने हमला किया।
धारदार हथियार से हमला किया
गोरतबल है कि विगत 15अगस्त 2023की रात्री लगभग 7:30 बजे परतापुर सिनियर छात्रवास का छात्र सोनू अंगरिया छात्रवास परिसर में बने शौचालय में शौच के लिए गया हुआ था । तभी एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा छात्रावास परिसर में घुसकर आदिवासी छात्र सोनू अगारिया पर धारदार हथियार से हमला किया गया। जिसमे सोनू गंभीर रूप से घायल हुआ था सही समय पर उपचार होने से सोनू सलामत बच पाया।
परिसर में लाइट नहीं
छात्र सोनू ने बताया था की छात्रावास परिसर में लाइट नहीं होने के कारण वह हमलावर को नहीं पहचान पाया था। हमलावर छात्रावास परिसर में बाउंड्री नहीं होने के कारण घुस गया होंगा। हमलावर की नियत खराब थी। छात्र अगर चिल्लाता नही तो हमलावार सोनू को जान से मार सकता था।
परंतु इस और सहायक आयुक्त ने गंभीरता नही दिखाई। और इस गंभीर मामले पर कोई प्रतिक्रिया कोई करवाही नही कर पाए थे।…….
बटका खापा में छात्रवाश में एक छात्र की पेसाब को रस्सी से बांधने की घटना सामने आई थी इस दौरान छात्र का हरण्या रोग का इलाज करवाना पडा था।…..
सोनपुर सिनियर छात्रवास में छात्र की मौत…..
साथ ही दूसरी बड़ी घटना अमरवाड़ के सोनपुर में एक छात्र की अधीक्षक की लापरवाही के चलते मौत हो गई थी इस गंभीर मामले में भी सहायक आयुक्त सत्येंद्र मरकाम ने छात्र के परिजनों को लेदे कर शांत कर दिया था कोई भी ठोस कार्रवाही नही कर पाए थे। सिर्फ अधिक्षिका को निलंबित कर दिया था ।
और तीसरी बड़ी घटना छिंदवाड़ा के सिनियर छात्रवास में बालिका के सोसाइड की घटी जिसके बाद जिला प्रशासन ने गंभीरता दिखाई परंतु तब तक जनजाति कार्य विभाग के छात्रवासो में छात्र छात्राओं की मौत की दो घटना घटी और हत्या करने की कोशिश जैसी दो घटनाएं घट चुकी थी।
बच्चों की सुरक्षा की लापरवाह अधिकारियो की
बता दे की जिन छात्रवासो में घटनाए घटी है उन छात्रवासो में अधीक्षक रात्री में नही रुकते थे। जबकि नियम के अनुशार जनजाति कार्य विभाग के आवासीय छात्रवासो में अधीक्षक के लिए भी आवास आवंटित होता है । इन पर छात्रवास में रहने वाले मासूम बच्चों की सुरक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी भी इन लापरवाह अधिकारियो की ही रहती है। इससे यह स्पष्ट होता है की सहायक आयुक्त कितने आलसी और लापरवाह अधिकार थे।
14 वर्ष पुर्ण कर चुके हैं हर्रई बी ई ओ के पद पर कालम्बे
अब बात करते हैं सहायक आयुक्त सत्येंद्र मरकाम के खास कहे जाने वाले हर्रई विकाश खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश कालम्बे की जोकि एक्लव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य भी है और साथ ही साथ इनको तामिया बि ई ओ की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। खास बात यह है की प्रकाश 14व र्षो से हर्रई में बतोर बि ई ओ के पद पर पदस्य है और एक्लव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में भी मुख्य भूमिका पर है। इनके लिए भी विधालय में आवास आवंटित है परंतु आवास का आज तक ताला नही खुला यह छिंदवाड़ा से प्रति दिन आना जाना करते हैं। इससे आप अनुमान लगा सकते हैं की साहब हफ्ते में कितने दिन हर्रई आते होंगे।
३ वर्षो में तबादला होना चाहिए
खास बात तो यह है की जिले में इनसे ज्यादा काबिल अधिकारी जिला अधिकारियो को कोई दूसरा नजर ही नहीं आया जिसके चलते इनको कई बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गई। नियम कहता है की किसी भी अधिकरी को तीन वर्षो में तबादला होना चाहिए परंतु साहब कितनो को निलंबित कर गए परंतु हर्रई BOE को तस से मस नहीं कर पाए अब इन बिंदुओं की हकीकत में नवागत कलेक्टर शिलेंद्र सिंह गंभीरता दिखाते हुए इनके द्वौरा एक्लव्य आदर्श विद्यालय में बच्चों के लिए खरीदी की गई सामग्री सत्र 2019/20 और 2020/21 के संपूर्ण बिलो की जांच पड़ताल करवाले तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।
साथ ही उस समयावधि में विधालय में पडे बच्चो से खरीदे गए समान वितरण के संबंध में पूछ परख हो जाए तो यकीन मानिए बड़े घोटाले की सच्चाई भी सामने आ सकती हैं।
इस प्रकार की जानकारी और समाचार पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं। आपके अपने ग्रुप से जुड़ने के लिए “यहाँ क्लिक करें”।
ब्यूरो रिपोर्ट छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश