Check Bounce : साहब चेक बाऊंस ही तो हुआ है आखिर होना ही क्या जामनत हो ही जाएगी
Check Bounce News Multai : चेक अपराध के मामलो के लिये फास्ट्रैक कोर्ट चालु की गई थी जिसमे 6 माह से साल के भीतर निराकरण किया जा रहा था अब पुनः बंद कर दी गई है।
Check Bounce News Multai
भैसदेही नपा पूर्व cmo.साहब छोटे लाल चौरे जो वर्तमान मे राजधानी भोपाल नगर निगम मे पदस्थ है .जिनके द्वारा बैतूल मालवी वार्ड निवासी अखलेश उमरावडे निवासी दादा जी कुटी के सामने खंजनपुर बैतूल के खिलाफ धारा १३८ चेक बाऊंस का मामला परिवाद मुलताई सिविल न्यायालय मे सन 2014 पेश किया था तथा कोर्ट ने उक्त मामले आरोपी अलकेश के खिलाफ वर्ष तारीख 8/10/21 से स्थायी गिरफ्तारी वारंट न्यायलय ने जारी किया है . मुलताई एवं पुलिस ने आरोपी अलकेश उमरावडे को गिरफ्तार करके मुलताई कोर्ट पेश नहीं कर पाई . आरोपी को आसमान खा गया या जमीन निगल गई . प्रश्न तो बनता ही है . लगभग 9 वर्ष से मुकदमा कोर्ट मे विचाराधीन है और हाल ही जानकारी प्राप्त हुए है की आरोपी पर पुलिस द्वारा 500 रुपए का इनाम भी रखा हुआ है।
कोर्ट मे परिवाद पेश
फरयादी छोटेलाल चौरे ने बताया उनके ऊपर में सरकारी नौकरी और परिवार दोनों की जिम्मेदारी है .बल्कि चेक राशि का बैंक ब्याज तथा अतरिक्त खर्च अधिवक्ता कि फीस पेशी पर आने के लिए नौकरी का नुकसान कोर्ट की कार्यवाही के चलते अब बर्दास्त नहीं होता है।
बिगड़ी अर्थ व्यवस्था के चलते पुलिस अधिक व्यस्तथा / या कहे लापरवाही का लाभ फरार आरोपी को मिलता है .इसलिए आरोपित व्यक्ति आरोपी को अंत तक जमानत का लाभ नहीं दिया जाना चाहिए. जिससे न्यायालय की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है. इस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर फरयादी चौरे के द्वारा पुलिस अधीक्षक को लिखा आवेदन पत्र भेजा गया है जिसमे चेक राशि का उल्लेख नहीं किया गया है। संभावना है थाने भी पहुंचेगा हो सकता है।
Read More : Milk Home Remedies: कच्चे दूध में मिला कर लगाये ये चीज होंगे चेहरे के दाग-धब्बे साफ
फरयादी श्री चौरे द्वारा कोर्ट मे परिवाद पेश किया गया है कहीं इसलिए ठंडे बस्ते मे आरोपी की गिरफ्तारी पडी हो ऐसा तो नहीं जिसका विचार मन में आना भी वाजिब है लेकिन सम्मानित न्यायलय के स्थायी आदेश गिरफ्तारी वारंट कहाँ धूल खा रहा है। पुलिस के लिये देखने वाली बात है क्योकि आरोपी अलकेश की गिरफ्तार के बाद ही कोर्ट कार्यवाही आगे बढ़ना संभव है।
योगेश गुप्ता ✍🏻
8305413100
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।