Chanakya Word: नासमझ के लिए ज्ञान की बात बिल्कुल वैसे होती है जैसे अंधे को आईना

Chanakya Word In Hindi: According to Chanakya, Chanakya Niti is still very much discussed today as it used to be in earlier times.

Chanakya Word In Hindi: चाणकय के अनुसार चाणक्य निति आज भी बहुत चर्चा में है जितनी की पहले के समय में हुआ करती थी। आचार्य चाणक्य नीति शास्त्र में बताते हैं कि ज्ञान सिर्फ किताबों तक सीमित है तो फिर यह गलत है। मनुष्य को व्यावहारिक समझ होना जरूरी है, यह बिल्कुल वैसा ही है जैसे एक नासमझ व्यक्ति के सामने ज्ञान की बात करना, क्योंकि ऐसा करने पर आपको कोई फायदा नहीं होगा, यह ठीक उसी तरह होंगे जैसे एक अंधे को आइना दिखाना।

Chanakya Word In Hindi

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि आपके पास जमा पूंजी है और आपकी जमा पूंजी किसी और के पास पड़ी हो तो वो किसी काम की नहीं है। आपकी जमा पूंजी हमेशा आपके पास ही होनी चाहिए जिसे वक्त पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सके या फिर कहीं निवेश कर उस पर मुनाफा कमाया जा सके।

Read More : POOJA GHAR VASTU TIPS :जानिए पूजा घर से जुड़े वास्तु टिप्स कम से कम शब्दों में

आचार्य चाणक्य के अनुसार कभी भी कोई सवाल को पूछने में संकोच नहीं नहीं करना चाइये। क्युकी ज्ञान जितना होगा उतना फायदा आपको होगा अगर आप पूछेंगे या उसे जानोंगे नहीं तो पता कैसे चलेगा और पता नहीं चला तो फिर वह आपके लिए भविष्य के लिए खतरनाक हो सकता है क्यों कहा जाता है अधूरा ज्ञान कभी ना रखें जो भी पढ़ें वो पूरा पढ़े और समझें। अधूरा ज्ञान हमेशा आपको नुकसान पहुंचा सकता है।

Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button