CBI MULTAI: सेन्ट्रल बैंक मुलताई हुआ कुप्रबन्धन का शिकार

CBI MULTAI (CENTRAL BANK OF INDIA) NEWS :- वरिष्ठ अधिकारियों की लापरवाही से सेन्ट्रल बैंक मुलताई हुआ कुप्रबन्धन का शिकार उपभोक्ता हो रहे परेशान मुलताई। बेहतर बैंकिंग सेवा का वादा करने वाला सेन्ट्रल बैंक मुलताई वरिष्ठ अधिकारियों की लापरवाही से कुप्रबन्धन का शिकार हो गया है। जिसके कारण सेन्ट्रल बैंक मुलताई के उपभोक्ताओं को अत्यधिक परेशान होकर प्रायवेट बैंको की शरण में जाना पड़ रहा है।

Central Bank of India news

इसके पहले अच्छी सेवाओं के लिए जाना जाता था

पूर्व में कुछ समय पहले जब सेन्ट्रल बैंक मुलताई के प्रबन्धक अबुजर गफ्फारी थे, यही सेन्ट्रल बैंक मुलताई में बेहतर सेवाओं के लिए जाना जाता था और मुलताई में लोकप्रियता के शिखर पर था। लेकिन इसी बीच अचानक वरिष्ठ अधिकारियों ने मुलताई में सेन्ट्रल बैंक में पदस्थ अधिकांश अधिकारियों का एक साथ तबादला कर दिया। कुछ अधिकारियों को छोड़ लगभग पूरा स्टाफ बदल गया।

छुट्टियों की बाड़ लग गई | CBI NEWS MULTAI

नए मैनेजर ने कार्यभार संभालते ही लंबी छूट्टी ले ली। नए अधिकारी भी बारी-बारी से छूट्टी पर जाते रहे। इसी बीच लगभग दो माह से सेन्ट्रल बैंक मुलताई के हाल बेहाल है। चाहे लॉकर आपरेट करना हो या कोई लोन से संंबंधित कार्य हो या सामान्य कार्य हो आम उपभोक्ताओं को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण सेन्ट्रल बैंक मुलताई (CBI MULTAI) की छबि आम उपभोक्ताओं में दिन ब दिन खराब होती जा रही है और आम उपभोक्ता प्रायवेट बैंको की शरण में जा रहे है।

वरिष्ठ अधिकारियों को ध्यान देने की जरुरत

सेन्ट्रल बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने सेन्ट्रल बैंक मुलताई के दो माह के कार्यों की स्कूटनि करना चाहिए और सेन्ट्रल बैंक मुलताई की व्यवस्था बनाना चाहिए जिससे आम उपभोक्ता परेशान न हो।

यह भी पढ़ें :- RULES OF EATING: क्या आप जानते हैं भोजन करने के नियम

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। हमारे FACBOOK PAGE से जुड़ने के लिए “यहां क्लिक करें”।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button