Car Driving : क्या आप भी सीखना चाहते हो कार चलाना, तो देखे ABCD का जादु

Car Driving Tips IN Hindi: In today's time, along with the bike, the car is also found in all the houses, but some people are afraid to drive the car.

Car Driving Tips IN Hindi : आज के समय मे बाइक के साथ साथ कार भी सभी घरों में मिल जाती है लेकिन कुछ लोग कार चलाने से डरते है। परन्तु कार चलना बाइक और साईकल चलाना जितना ही आसान काम है और तो और कार में आपको बैलेंस बनाने की भी जरूरत नही होती है। कार चलाने के लिए सिर्फ आपको कॉन्फिडेंस लेवेल को बढ़ाना है और सीधे ड्राइविंग सीट पर जा कर प्रेक्टिस करते-करते सीख जाना है। कार में आपको बस कुछ चीजों पर ध्यान देना जरूरी है उसके बाद आप खुद से पूरी कार चलाना सीख सकते हो।

कार चलाने के लिए टिप्स | Car Driving Tips

कार की स्टीरिंग ( car steering )

स्टेरिंग कार को कंट्रोल करने और लेफ्ट राइट घूमाने के लिए प्रयोग करते है, जब आप ड्राइविंग सीट पर बैठो तो आप अपनी कार के अनुसार पहले ही जिसमेन्ट देख ले कि कितने घुमाने से आपकी गाड़ी घूमती है। आपको इसे रोड के अनुसार घूमना होगा जिससे आपकी गाड़ी रोड पर सही चलेंगी। यह शुरआत थोड़ा कठिन लगेगा लेकिन प्रैक्टिस करने से बहुत आसान काम हो जाता है।

READ MORE : Gud Ki Roti: इम्यूनिटी को Strong बनाती है गुड़ की रोटी

कार के गियर ( car gear ) | Car Driving

गियर कि कार के चलने में सबसे अहम भूमिका होती है। गियर को लगाने के लिए गियर के ऊपर ही मैन्युअल बना होता है जिसे क्लच को दबा कर लगाना होता है। इसे तो प्रेक्टिस से ही अच्छे से सीख पाएंगे। वैसे आज कल ऑटोमैटिक ट्रांमिसन वाली कार आ गयी है जिससे आपको गियर चैंज करने की जरूरत ही नही होती है।

कार में ABCD

कार में abcd का मतलब है एक्सीलेटर, ब्रेक, क्लच ओर डेड पैडल से होता है और आपको इसकी जानकारी लेने बहुत जरूरी होता है क्योंकि इससे ही आप पूरी कार को कंट्रोल करोगे।

READ MORE : ADHIK MAS : जानिए अधिक मास क्या होता है और कितने दिन में आता है ?

A For Accelerator

कार चलाने में A का मतलब होता है- एक्सीलेरेटर पैडल होता है, कार को एक्सीलेरेट करने या आगे बढ़ाने के लिए एक्सीलेरेटर पैडल दिया गया होता है। आपको ध्यान रखना है कि एक्सीलेरेटर पैडल के लिए हमेशा दाएं पैर का ही इस्तेमाल करना होता है।

B For Break

B का मतलब ब्रेक पैडल होता है. इसका इस्तेमाल कार को रोकने के लिए होता है। ब्रेक पैडल के लिए भी दाएं पैर का ही इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए एक्सीलेरेटर पैडल से दायां पैर हटाना होता है और फिर ब्रेक पैडल दबाया जाता है।

C For clutch

C का मतलब क्लच पैडल से है। गियर बदलने के लिए क्लच पैडल दबाया जाता है। क्लच पैडल दबाए रहते हुए ही गियर बदलना होता है। इसके लिए बायां पैर काम में लिया जाता है। ड्राइविंग में बाएं पैर का इस्तेमाल सिर्फ क्लच पैडल के लिए होता है।

D For Dead Pedal

D का मतलब डेड पैडल होता है। ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता होगा कि इसके क्या इस्तेमाल होता है। दरअसल, यह ड्राइवर के बाएं पैर को आराम देने के लिए होता है। आप इस पर अपना बायां पैर रख सकता है क्योंकि बाएं पैर का इस्तेमाल काफी कम होता है।

कभी भी गाड़ी चलाने से पहले एक बार इन सब चीजों को अच्छी तरह पढ़े उसके बाद आप बंद गाड़ी की शीट पर बैठ कर इन सब चीजों को अच्छे तरह समझे। जब आप पूरी तरह इन सब चीजों को समझ लेते है तब ही कार को किसी खाली मैदान में धीरे धीरे चलाना शुरू करे। फिर आप धीरे धीरे प्रैक्टिस करके अच्छी तरह गाड़ी चलाना सीख सकते हो। जरुरत पढ़े और आप ड्राइविंग स्कूल और किसी कार चलाने वाले से भी राय ले सकते हो। कार को हमेशा धीरे ही चलाये।

Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button