CAR AC MILEAGE TIPS: अब CAR की AC चलाने से कम नहीं होंगा गाड़ी का माइलेज
CAR AC MILEAGE TIPS AND MYTHS :- कार के एसी और माइलेज को लेकर हर किसी के मन में एक बात जरूर होती है। AC ON करने के साथ ही लोग सोचते हैं कि कार का MILEAGE कम हो जाएगा। इस ही कारण से कई लोग AC को ON नहीं करते हैं और खिड़की खोल कर गाड़ी चलाते हैं खिड़की खोल के गाड़ी चलाने से क्या सही में MILEAGE बढ़ता है। तो तो आइये हम इस पोस्ट में हम सही बात जानने का प्रयास करते हैं।
CAR AC MILEAGE TIPS AND INDIAN MYTHS
यह बात तो सही हैं की कार का AC ON से इंजन पर लोड पड़ता हैं और फ्यूल भी ज्यादा लगता हैं। ऐसे में कार का माइलेज कुछ कम जरूर हो सकता है। खिड़की खोल कर कार चलाने से भी नुकसान हो सकते हैं। हम इसी की चर्चा यहाँ करने वाले हैं।
क्या विंडो खोल कर गाड़ी चलाना सही ?
आपकी गाड़ी की स्पीड यदि 30 KMPH की या उससे जयदा हैं यह स्पीड आपके शहर में गाड़ी चलाते समय भी सामान्य टूर से रहती हैं तो आपकी गाड़ी के MILEAGE को बढ़ाने की जगह घटा देंगा। और गाड़ी के विंडो खुली रहने से गर्मी से होने वाले साइड इफ़ेक्ट वो अलग।
यह भी पढ़े :-Kia Carens:इस धासु कार का पेट्रोल में 16.5kmpl और डीजल में 21.5kmpl माइलेज का दावा।
एक वैज्ञानिक कारण भी जब हम गाड़ी की खिड़की ओपन रखते हैं तो हवा के दबाओ के कारण, हवा गाड़ी को पीछे धकेलती हैं। ऐस हालत में इंजन डबल काम करता हैं जिससे इंजन FUEL ज्यादा उपयोग करता हैं। इसी वजह से MILEAGE काम हो जाता हैं।
AC ON रखने से क्या होंगा ? CAR AC MILEAGE TIPS
कार की विंडो खोल के चलाने से जो नुकशान होंगा वह गाड़ी का AC ON रखने से नहीं होता हैं, इससे केवल MILEAGE में 2 से 3 KMPL का फर्क आ सकता हैं। उदाहरण के लिए यदि आपकी कार बिना एसी के 15 KMPL का MILEAGE देती है तो AC चलाने पर ये 12 या 13 KMPL तक काम हो सकता हैं। और यदि आपकी गाड़ी को HIGH WAY पर एक जैसी रफ्तार से AC ON करके चलाया जाये तो MILEAGE 1 या 2 KMPL तक ही कम होंगा।
यदि खड़ी गाड़ी में AC ON रखा जाये तो ? CAR MILEAGE TIPS
यदि आप गाड़ी खड़ी करके AC चलते हैं तो आप बड़े नुकसान का सौदा कर रहे हैं क्योंकि ENGINE इस समय केवल AC के लिए अपनी पूरी ताकत लगाता है और फ्यूल का CONSUMPTION ज्यादा करेंगा। इस स्थिति में आपकी कार ज्यादा FUEL खर्च करेगी और ये फर्क आपके गाड़ी के औसत माइलेज (AVERAGE MILEAGE) पर भी नजर आएगा।
यह भी पढ़े :-POOJA GHAR VASTU TIPS :जानिए पूजा घर से जुड़े वास्तु टिप्स कम से कम शब्दों में
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।