Library : देखें बैतूल की कौन सी पंचायत को मिला स्वतंत्रता दिवस पर पुस्तकालय
Gram Panchayat got Book library on Independence Day : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में खनिज मद से 69.4 लाख की लागत से तैयार 20 पुस्तकालय ग्राम पंचायतों को हेण्डओवर किए गए हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अक्षत जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल जिले के सभी विकासखंडो में चिन्हित ग्राम पंचायतों को यह पुस्तकालय सौंपे गए।
यह भी पढ़े : Kakode : देखें ककोड़े की सब्जी खाने से क्या क्या फ़ायदे मिलते है ?
इन पंचायत को मिला पुस्तकालय | Book library
उनमें आठनेर विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बाकुड़ एवं देहगुड़, भैंसदेही अंतर्गत ग्राम पंचायत धामनगांव व नवापुर, भीमपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत आदर्श धनोरा व भीमपुर, चिचोली अंतर्गत ग्राम पंचायत चीरापाटला व मलाजपुर।
Read More : DAILY POOJA RULES: क्या गर्भवती महिला को शिव लिंग स्पर्श करना चाहिए ? शास्त्रों में हैं यह नियम
घोड़ाडोंगरी अंतर्गत ग्राम पंचायत बाकुड़ व रानीपुर, शाहपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत भयावाडी व भौंरा, आमला अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरदेही व मोरखा, मुलताई अंतर्गत ग्राम पंचायत दुनावा व साईखेड़ा, प्रभातपट्टन अंतर्गत बघोडा व बिरूलबाजार तथा विकास खंड बैतूल अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ोरा एवं भडूस शामिल हैं। इन पुस्तकालयों के प्रारंभ होने से ग्रामीण बच्चों को अध्ययन में सुविधा होगी। साथ ही अलग-अलग वस्तुओं का ज्ञान प्राप्त होंगा।
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।