BLUESKY SOCIAL NETWORKING: आगया TWITTER का विकल्प FREE में मिलेंगा BLUE TICK
BLUESKY SOCIAL NETWORKING APP LAUNCHING :- TWITTER के पूर्व CEO JACK DORSEY ने नया सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म लांच करने का ऐलान कर दिया हैं उन्होंने एक बार पहले भी कहा था की ट्विटर को बेचना उनकी गलती थी। ट्विटर के PAID VERIFY ACCOUNT के चलते उसके USERS काफी परेशान चल रहे है क्योंकि की इसका SUBSCRIPTION अमाउंट भारतीय रुपए में 600 से 900 के बिच हैं। पूर्व ट्विटर प्रमुख ने पेड SUBSCRIPTION से बचाने के लिए अपनी नई एप्लीकेशन लाने का फैसला लिया ताकि का ट्विटर का पहले जैसा मजा ले सके यह प्लेटफार्म BLUESKY हैं।
VERY EASY TO USE : उपयोग करना बेहद आसान होंगा
यह ट्विटर की सीधे तौर पर टक्कर देने वाला हैं BLUESKY APP को केवल एक OTP से एक्सेस किया जा सकता हैं और इसका इंटरफ़ेस भी बहुत आसान हैं। इसमें एक पोस्ट लिखने के लिए आपको 256 वर्ड्स का स्पेस मिलने वाला हैं,जिसमे PHOTOS भी शामिल हैं आप अकाउंट को MUTE,BLOCK और SHARE भी कर सकते हैं। APP के नेविगेशन में SEARCH का OPTION दिया जायेंगा जिससे आप लोगो को और एकाउंट्स को सर्च कर सकते हैं।
GIVING MORE FREEDOM TO CREATORS : क्रिएटर्स को यहाँ ज्यादा फ्रीडम मिलेंगा
जैक डॉर्सी की वेबसाइट ने का कहना है कि BLUESKY APP SOCIAL NETWORKING की दुनिया के लिए नई नींव साबित होगा। APP USERS को ज्यादा ऑप्शन और क्रिएटर्स को प्लेटफॉर्म्स पर ज्यादा फ्रीडम देने का दावा किया जा रहा हैं। यूजर का प्लेटफॉर्म पर उनका अनुभव कैसा रहा उसे SHARE करने का OPTION भी दिया जा रहा हैं।
ब्लूस्काई ऐप कुछ ऐसा होंगा
यह प्लेटफार्म भी ट्विटर जैसा ही दिखाई देने वाला हैं APP ट्विटर जैसे ही OPTION लिए होंगी वेबसाइट के अनुशार इससे जयादा ऑप्शन देने का दावे किये गए हैं। TWITTER जंहा “WHAT’S HAPPENNING” पूछता हैं वही BLUSKY आपको “WHAT’S UP” पूछने वाला हैं। आपको ऐसे USE करने के लिए पहले BLUESKY की WEBSITE पर जाकर अपने ईमेल ID को फिल करके भेजना पड़ता हैं। अभी इस APP के 20 हजार एक्टिव यूजर हैं।
आगया TWITTER का विकल्प FREE में मिलेंगा BLUE TICK
आप जब WEBSITE पर जा कर रजिस्टर करेंगे तो आपको ऊपर दिखाई दे रही WINDOW दिखाई देंगी।
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी इंस्टा ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE (Naradzee22), TWITTER ( NaradZee) और KOO (NARADZEE) पर जाकर हमें फॉलो करने के लिए “यहाँ क्लिक करें“।