Blood Donation:राठौर परिवार की अनुकरणी पहल,रक्तदान कर मां को देंगे श्रद्धांजलि।
Blood Donation Rathore Family :-इंसान से बढ़कर कोई इंसान नहीं है, घर में मां है तो पूजा करो उनकी, मां से बढ़कर कोई भगवान नहीं है। मां हमारी पहली गुरू होती है और उसका कर्ज इंसान कभी नहीं चुका पाता है। जब मां दुनिया से विदा हो जाती है तो उसका आभाष हमेशा साथ रहता है। 5 मार्च को राठौर समाज के जिलाध्यक्ष अनिल राठौर और अग्रसेन ग्रुप आफ इंस्ट्टीयूट के संचालक ओमप्रकाश राठौर की माता जी स्व.श्रीमती चम्पा बाई राठौर का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।
१७ मार्च को कार्यक्रम
17 मार्च को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आमतौर पर श्रद्धांजलि और तेरव्ही में मृत्युभोज दिया जाता है, लेकिन राठौर परिवार ने इन रूढिवादी प्रथाओं से हटकर एक अनुकरणी पहल शुरू की है। मां के निधन पर उन्हें रक्तदान कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। राठौर समाज के जिलाध्यक्ष अनिल राठौर ने बताया कि 17 मार्च को केशर बाग में शाम 4 बजे श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
Blood Donation शिविर के माध्यम से माँ को श्रद्धांजलि
इसके पहले 2 बजे से 5 बजे तक रक्तदान शिविर आयोजित किया है। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और समाज के इच्छुक सदस्य रक्तदान कर मां को श्रद्धांजलि देंगे। उन्होंने यह भी अपील की है कि जो भी रक्तदाता रक्तदान (Blood Donation)करना चाहता है वह इस शिविर में आकर रक्तदान कर सकता है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में रक्तदान को लेकर ओमप्रकाश राठौर ने बताया कि अस्पतालों में कई बार रक्त की कमी के कारण मरीज अपनी जान गंवा देते हैं।
Blood Donation से जरुरतमंदो की होंगी सेवा
मां को श्रद्धासुमन के साथ ही रक्तदान से जरूरतमंद मरीजों की मदद हो जाएगी, यही हमारी मां के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। राठौर समाज के जिलाध्यक्ष अनिल राठौर ने बताया कि माता जी श्रीमती चम्पा बाई राठौर के निधन पर मंगलवार को ताप्ती घाट पर दसक्रिया कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान मां की स्मृति में 11 फलदार पौधे लगाए गए और इन पौधों को पालने के लिए भी संकल्प लिया गया।
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाने के लिए,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े ग्रुप से जुड़ने के लिए कृपया यहां क्लिक करे।