BLOOD DONATE : देखें आप अपना खून किसे-किसे डोनेट कर सकते हो?

Blood Donate : आज के समय मे रक्त दान महादान होता है। जब भी किसी को रक्त की जरूरत होती है तो आप अपना रक्त दान करके उसकी जान बचा लेते हो तो इसमें अपार खुशी का अनुभव होता है। कहते है मनुष्य ने अपना रक्त जरूर दान करना चाहिए क्योंकि इससे आपके शरीर मे और भी ज्यादा रक्त बनना शुरू होता है।

READ MORE : TREE VASTU TIPS : क्या आपके घर के सामने भी लगे है ये पेड़ जो लाते है नकारात्मकता

रक्तदान स्वास्थय के लिए लाभकारी

आज के समय में भी लोगों के मन में रक्त दान को लेकर बहुत सारी गलतफेमिया हैं। बहुत से लोग सोचते है की अगर हम किसी दूसरे व्यक्ति को रक्तदान करते है तो हमारे शरीर में कमजोरी होने लगेंगी और धीरे धीरे बीमारियां अपना घर बनाने लगेंगी लेकिन यह गलत है। हम जितना रक्त को दान करते है उतना हमारा नया रक्त शरीर में बन जाता है। रक्तदान करने हेतु जागरूकता बढ़ाने के लिए बहुत सारे कम्पैन भी चलाये जा रहे है। रक्तदान करना हमारे लिए और हमारे स्वास्थय के लिए बहुत लाभकारी होता है।

READ MORE : Snake Biting : देखे ज़हरीले सांप के काटने पर कैसे बचाये जान

एक रिपोर्ट के अनुसार आज के समय में अस्पताल में आने वाले सात लोगों (बीमार, दुर्घटनाग्रस्त) में लगभग एक व्यक्ति को खून की जरूरत होती है, जिन्हे अस्पताल में खून नहीं मिलने से उनकी जान तक चली जाती है। भारत में ही नहीं अपितु अमेरिका जैसे देश में भी रक्तदान नहीं होना एक बड़ी समस्या है। अगर आप भी चाहते हो अपना रक्त दान करना तो हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि आप अपने ब्लड ग्रुप के अनुसार किस-किस ब्लड ग्रुप वाले को blood डोनेट कर सकते हो।

READ MORE : Money Tips : क्या आप भी चाहते हो धन की वर्षा तो इन बातो का रखें ध्यान

ब्लड ग्रुप के अनुसार Blood Donate

  • O- : अगर आपका ब्लड ग्रुप O- है तो आप सभी ब्लड ग्रुप्स को अपना खून दे सकते हो, यह ब्लड ग्रुप बहुत कम लोगो का होता है। इसे यूनिवर्सल डोनर भी कहते है।
  • O+ : अगर आपका ब्लड ग्रुप O+ है तो आप O+, A+, B+, AB+ ब्लड ग्रुप्स को अपना खून दे सकते हो।
  • A+ : अगर आपका ब्लड ग्रुप A+ है तो आप A+और AB+ ब्लड ग्रुप्स को अपना खून दे सकते हो।
  • A- : अगर आपका ब्लड ग्रुप A- है तो आप A+, AB+, A-, AB- ब्लड ग्रुप्स को अपना खून दे सकते हो।
  • B+ : अगर आपका ब्लड ग्रुप B+ है तो आप B+ और AB+ ब्लड ग्रुप्स को अपना खून दे सकते हो।
  • B- : अगर आपका ब्लड ग्रुप B- है तो आप B+, AB+, B-, AB- ब्लड ग्रुप्स को अपना खून दे सकते हो।
  • AB+ : अगर आपका ब्लड ग्रुप AB+ है तो आप सिर्फ AB+ ब्लड ग्रुप को ही अपना खून दे सकते हो।
  • AB- : अगर आपका ब्लड ग्रुप AB- है तो आप AB- और AB+ ब्लड ग्रुप्स को अपना खून दे सकते हो।

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button