BLACK TYRE : क्या आप जानते है वाहनों के पहिये काले ही क्यों होते है ? कलरफुल क्यों नहीं ?
Any tire is made of rubber and raw rubber is of light yellow colour.
WHY ARE USING BLACK TYRE IN Vehicle : हम सभी लोग अनेक प्रकार के वाहनों में बैठे है, घूमे है और साथ में डेली भी कोई न कोई वाहन को चलाते है परन्तु क्या आपने कभी यह सोचा है की जिस प्रकार बच्चो की साइकिल और छोटे वाहन में कलर फुल पहिये होते है वैसे हमारे वाहनों में क्यों नहीं आते है। जबकि दुनिया में और प्रकृति में इतने सारे कलर / रंग है लेकिन हमारे साइकिल, कार, मोटर साइकिल, बस-ट्रक और बड़े वाहनों के पहिये काले ही होते है। आइये जानते है क्यों वाहनों के पहिये काले होते है।
एक्सपर्ट के अनुसार BLACK TYRE
टायर एक्सपर्ट के जानकारी के अनुसार किसी भी टायर को रबर से बनाया जाता है और कच्चा रबर तो हलके पिले कलर का होता है। अगर अकेले रबर से बनाये गए टायर जो रोड पर चलाया जाएगा तो यह कुछ ही दिनों में घिसा का ख़तम हो जायेंगे इसलिए इसमें मजबूती प्रदान करने के लिए रबर के साथ-साथ कार्बन और सल्फर मिलाया जाता है साथ ही सही आकार देने के लिए इसमें पतले वायर का भी प्रयोग होता है। रबर में कार्बन मिल जाने के कारण इसका रंग काला रहता है।
अब अगर टायर को काले रंग से दूसरे रंग में चेंज करने लगेंगे तो इसमें बहुत सी वस्तुओ को मिलाना पड़ेगा जिससे कार्बन की मात्रा कम हो जाएँगी और टायर मजबूत नहीं रह पाएंगे। कलर फुल टायर भी बनाये जाते है लेकिन वो सिर्फ बच्चों के साइकिल और उनके उपयोग में आने वाली वस्तु के लिए बनाया जाता है जिसका उपयोग काफी कम होता है।
READ MORE : DAHEJ PRATHA:- बेटी न हुई कोई, सजा हो गईं
जानकारी अनुसार कार्बन वाले रबर के पहिये लगभग १ लाख किलोमीटर चलते है जबकि साधारण रबर के पहिये लगभग 8000 हज़ार किलोमीटर ही चल जाते है। साथ ही कार्बन के कारण ही टायर को मुलायम और कठोर बनाया जाता है। हो सकता है भविष्य में ऐसी कोई वस्तु मिल जाये जिसका उपयोग कर टायर को कलर फुल बनाया जा सके परन्तु अभी सिर्फ काले पहिये ही हमारे वाहनों के लिए सही है।
Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।