Black Thread: कुछ लोगों के लिए हाथ-पैर में काला धागा बांधना हो सकता है घातक

काला धागा बांधने से नजर नहीं लगती। लेकिन कुछ लोगों के लिए काला धागा बांधना बेहद गलत साबित हो सकता है।

Wearing Black Thread: लोग हाथ या पैर में काला धागा बांधे रहते हैं। माना जाता है कि काला धागा बुरी शक्तियों से रक्षा करता है और नजर लगाने से भी बचाता है। काला धागा पहनना हर किसी के लिए एक जैसा और शुभ परिणाम नहीं लाता। ये जरूरी नहीं कि किसी एक व्यक्ति को काला धागा पहनने के बाद नजर नहीं लग रही या बुरी शक्तियों से वह प्रभावित नहीं हो रहा तो किसी अन्य व्यक्ति पर भी ऐसा ही हुबहू असर हो। कुछ लोगों के लिए काला धागा पहनना अशुभ परिणाम भी ला सकता है।

ये लोग न धारण करें काला धागा

  • दो राशि के लोगों को काला धागा (Black Thread) बांधने से बचना चाहिए। वो दो राशियां हैं वृश्चिक और मेष। वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल माने जाते हैं और मंगल का रंग होता है लाल।
  • मंगल ग्रह को काले रंग से बैर है। इसलिए वृश्चिक राशि के लोगों को काला धागा कतई नहीं बांधना चाहिए। इससे इस राशि के लोगों पर उल्टा और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
  • मेष राशि के स्वामी भी मंगल ही हैं। इसी कारण से ही मेष राशि के लिए भी काला धागा पहनना अशुभ फलदायी साबित हो सकता है। इन दो राशियों के लोग काला धागा पहनते हैं तो इससे उन्हें बुरे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
  • ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इन लोगों को धन हानि, मान हानि और स्वास्थ हानि का सामना करना पड़ सकता है। परिवार में अशांत वातावरण भी उत्पन्न हो सकता है।

Read More : Rose Water: चेहरे के काले धब्‍बे दूर कर सकता है गुलाब जल

काला धागा पहनने के नियम

  • काला धागा पहनने का सबसे शुभ दिन शनिवार होता है। ऐसे में जब भी काला धागा बांधने की सोचें तो दिन शनिवार का ही हो इस बात का ख्याल रखें।
  • जिस हाथ में काला धागा बंधा हो उस हाथ में किसी और रंग के धागे का बंधना अशुभ माना जाता है फिर चाहे वो कलावा ही क्यों न हो।
  • हाथ या पैर में बांधने के अलावा आप काले धागे को नींबू के साथ घर के मुख्य द्वार पर भी बांध सकते हैं।
  • आपके घर में कोई बार बार या जल्दी जल्दी बीमार पड़ रहा है तो ऐसे में हनुमान जीके चरणों का सिन्दूर लगा हुआ काला धागा शनिवार के दिन गले में धारण कर लें। इससे सेहत में सुधार जल्द ही नजर आने लगेगा।

Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button