BJP Organize Conference : भाजपा आयोजित करेगी पांचो विधानसभा के सम्मेलन, बैठक संपन्न
2023 और 2024 के चुनावों को लेकर भाजपा संगठन पूरी तरह से एक्टिव मोड पर दिखाई दे रहा है, पिछले दिनों जहां बूथ पदाधिकारियों के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी ने चुनाव में जीत का मंत्र साझा किया था।
BJP will organize conference of all five assembly : 2023 और 2024 के चुनावों को लेकर भाजपा संगठन पूरी तरह से एक्टिव मोड पर दिखाई दे रहा है, पिछले दिनों जहां बूथ पदाधिकारियों के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी ने चुनाव में जीत का मंत्र साझा किया था। वही अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देश पर जिले में आने वाले दिनों में हर विधानसभा क्षेत्र मैं विधानसभा सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे इन सम्मेलनों को लेकर मंगलवार को जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा संगठन जिला प्रभारी सुजीत जैन व भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला सम्मेलन को लेकर सभी विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पूर्व पदाधिकारी एवं वर्तमान पदाधिकारियों के साथ विधानसभा वार मंडली बनाकर चर्चा करते हुए।
पांचो विधानसभा के हुए सम्मेलन | BJP Organize Conference
श्री जैन ने कहां की जिले की पांचों विधानसभा भैंसदेही आमला मुलताई घोड़ाडोंगरी और बेतूल भाजपा कार्यकर्ताओं के बृहद सम्मेलन होंगे। इन सम्मेलनों बूथ पदाधिकारियों के साथ साथ पन्ना प्रमुख और पन्ना प्रभारियों की भी उपस्थिति रहेगी सम्मेलन को लेकर जो टोली नियुक्ति की जा रही है उनके ऊपर सम्मेलन को सफल बनाने की जिम्मेदारी होगी विधानसभा मंडली की बैठक को संबोधित करते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि चुनाव से पहले इस तरह के सम्मेलन भाजपा के पक्ष में बने माहौल को मजबूती देने का काम करेगा आज वातावरण भाजपा के पक्ष में बना हुआ है। सम्मेलनों जब पूरी तैयारी के साथ हमारे पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचेंगे तो इसका पूरा प्रभाव समस्त विधान सभा क्षेत्र मैं दिखाई देगा।
READ MORE : BEST RECIPES OF SATTU: जानिए किस सत्तू की रिसीपिस से गर्मी में होने वाली समस्याओं से मुलेंगा छुटकारा
आज हमारी भाजपा कि प्रदेश सरकार केंद्र की सरकार जिस तरह से जन हितेषी योजना पर काम कर रही है उसे देखते हुए भाजपा की नीति और रीति से समाज के लोग प्रभावित हमारे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में उत्साह है सभी उत्साहित मन सम्मेलनों की सफलता के लिए जुट जाएं हर पदाधिकारी को बकायदा निमंत्रण पत्र उसके दायित्व के साथ भी पहुंचाना जरूरी है भाजपा की संपत्ति उसका कार्यकर्ता है। कार्यकर्ता ही पदाधिकारी है और जनप्रतिनिधि भी हमारे कार्यकर्ता है हर जनप्रतिनिधि हर पदाधिकारी और हर कार्यकर्ता सम्मेलन में आपेक्षिक रहेंगे सम्मेलन में काफी कार्य होंगे हर कार्य के लिए कार्य करता हमारी पार्टी का मंत्र रहा है।
बैठक में हुए भाजपा कार्यकर्ता शामिल
विधानसभा टोलीवार सम्मेलन हेतू पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, ज्योति धुर्वे, पूर्व विधायक रामजीलाल उइके, चंद्रशेखर देशमुख, चैतराम मानेकर, गीता उइके, मंगलसिंग धुर्वे, अलकेश आर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कपूर, अनिलसिंह कुशवाह, वसंत बाबा माकोडे, जितेन्द्र वर्मा सहित आमला विधायक डा.योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, जनपद पंचायत अध्यक्ष बैतूल ईमला जावलकर, जनपद अध्यक्ष आठनेर रोशनी इवने,जनपद अध्यक्ष आमला गणेश याव, जनपद अध्यक्ष मुलताई नान्हीबाई डहारे, जनपद अध्यक्ष भीमपुर भैयालाल इरपाचे, जनपद अध्यक्ष भैसदेही यशवंती धुर्वे, जनपद अध्यक्ष शाहपुर शिवशंकर मवासे, नगर पालिका परिषद बैतूल अध्यक्ष पार्वती बारस्कर, नगर पालिका परिषद सारनी किशोर बरदे, नगर परिषद अध्यक्ष बैतूलबाजार दुर्गावती वर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष आठनेर सुषमा जगताप, नगर परिषद अध्यक्ष चिचोली वर्षा मालवीय, नगर परिषद अध्यक्ष भैसदेही मनीष सोलंकी, नगर परिषद अध्यक्ष शाहपुर रोहित नायक सहित जिला पदाधिकारी, विधानसभा संयोजक, विधानसभा विस्तारक, मोर्चा जिलध्यक्ष, मंडलअध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
NOTE : इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।