BJP Ticket Betul : टिकिट को लेकर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की छवि धुंधली करने पार्टी के कार्यकर्ता की ही पुलिस में करा रहे शिकायत

BJP Ticket Betul : बैतूल जिला मुख्यालय की विधानसभा टिकिट के लिए यहां घमासान देखने को मिल रहा है। बैतूल भाजपा में बड़ा ही रोचक खेल हो गया। हुआ यह कि अंतिम दौर में यहाँ से संघर विहीप के प्रमुख कार्यकर्ता और फ़ायरब्रांड हिंदू नेता प्रवीण गुगनानी का नाम टिकिट की दौड़ में आगे माना जाने लगा था। गुगनानी जी बड़े ही गोपनीय ढंग से अंदर ही अंदर संघ और भाजपा के अपने राष्ट्रीय और प्रदेश संबंधों के चलते टिकिट की दौड़ में अपना नाम आगे बढ़वा चुके थे। किंतु ये बात भाजपा के ही उनके विरोधियों को रास नहीं आ रही थी.

इसी बीच उनके विरुद्ध भाजपा के एक नवनियुक्त नगर अध्यक्ष से प्रवीण गुगनानी के विरुद्ध पुलिस में शिकायत कराई गई ताकि उनके नाम पर विवाद मचे और उनके नाम की जो संभावना है वह समाप्त हो सके।

Read More : ONLINE EARNING: पैसे कमाना हो गया और भी आसान इन ऐप्स से घर बैठे पैसे कमाए।

नगर अध्यक्ष ने की थी शिकायत l BJP Ticket Betul

हुआ यह था की बैतूल जिले के हिंदू नेता प्रवीण गुगनानी और एक भाजपा कार्यकर्ता के मध्य कोई प्रापर्टी का मामला न्यायालय में लंबे समय से शांतिपूर्ण चल रहा था। पुलिस में शिकायत करने वाले ये नवनियुक्त नगर अध्यक्ष जिला भाजपा में उपेक्षित चल रहे थे। इन्हें बैठकों में भी नहीं बुलाया जाता था। प्रवीण गुगनानी के विरुद्ध मोहरा बनाने के लिए अचानक इस कार्यकर्ता को नगर अध्यक्ष भाजपा जैसे बड़े पद पर नियुक्त कर दिया गया। और नियुक्ति के दूसरे ही दिन इस पदाधिकारी ने गुगनानी के विरुद्ध पुलिस में शिकायत कर दी।

Read More : FREE COACHING: देखें कहा मिल रही है UPSC फ्री कोचिंग,जल्दी करे रजिस्टेशन

ऐन विधानसभा चुनाव के पूर्व यूँ तो भाजपा किसी भी प्रकार की नियुक्ति से बचती है ताकि कार्यकर्ताओं में नाराज़गी न आये। किंतु प्रवीण गुमनानी के विरुद्ध शिकायत करवाने के लिए इस मामले में आचार संहिता लगने के बाद भी भाजपा में एक मण्डल की नियुक्ति कर दी जाती है। इसके बाद वह नवनियुक्त नगर अध्यक्ष एक हाथ दे और एक हाथ ले का रोल निभाते हुए भाजपा के ही एक टिकिट की संभावना वाले नेता के विरुद्ध पुलिस में शिकायत कर देता है। अब इस शिकायत के समाचार ऊपर व्हाटसएप्प पर भेजे जाने का कार्य जारी है।

विशाल भौरासे की रिपोर्ट

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button