BJP LOKSABHA CANDIDATES : BJP ने जारी की लोकसभा CANDIDATES की पहली LIST,MP से शिवराज को मिली जगह।
भाजपा ने MP में 24 उम्मीदवारों का किया ऐलान, शिवराज को मिला टिकट, पांच सीटों पर बदले चेहरे , मोदी की गारंटी एमपी की 24 सीटों पर चेहरे घोषित।
BJP LOKSABHA CANDIDATES FIRST LIST :- बीजेपी ने एमपी की 24 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं। वहीं 5 लोकसभा सीटों को होल्ड किया गया है। बता दें कि मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं। शिवराज सिंह चौहान विदिशा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया, भोपाल जैसी मुख्य सीट से साध्वी प्रज्ञा कl टिकट काट दिया गया है।वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान को पार्टी ने अहम सीटों से मौका दिया है l
Read More : Masaledar Chicken: मसालेदार चिकन बनाने की विधि
Betul election updates:
2019 में बैतूल लोकसभा सीट से विजयी उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के दुर्गा दास उइके थे। एक प्रमुख आदिवासी नेता और सामाजिक कार्यकर्ता उइके अपने प्रतिद्वंद्वी, कांग्रेस के रामू टेकाम को हराकर विजयी हुए।और एक बार फिर से उन्हें अगामी लोकसभा चुनाव के लिए बैतूल से टिकट मिला है l
देखें पूरी लिस्ट BJP LOKSABHA CANDIDATES FIRST LIST
Read More : Healthy Life Tips : स्वस्थ जीवन के लिए 5 अहम बातें
बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की l
दिल्ली में एक press conference को संबोधित करते हुए, भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मौजूदा वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
पूर्व CM का नाम भी हैं BJP LOKSABHA CANDIDATES FIRST LIST
पहली सूची आते ही पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पोस्ट किया , शिवराज ने लिखा है कि- आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी युगपुरुष और युगदृष्टा हैं। उन्होंने भारत का अभूतपूर्व विकास कर जनकल्याण का इतिहास रचा और अब विकसित भारत का संकल्प भी उनके ही नेतृत्व में पूरा होगा। इस संकल्प को पूरा करने में मुझे भी गिलहरी की तरह योगदान देने का अवसर मिला है।
इस प्रकार की जानकारी और समाचार पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं। आपके अपने ग्रुप से जुड़ने के लिए “यहाँ क्लिक करें”।
विशेष रिपोर्ट मध्य प्रदेश
✍🏻अनुष्का बिंजवे