Praveen Gugnani Betul : भाजपा नेता प्रवीण गुगनानी के खिलाफ शिकायतकर्ताओं ने की थी झूठी शिकायत

15 दिनों बाद हुआ मामले का पटाक्षेप, शिकायत वापस लेकर जताया खेद।


BJP Leader Praveen Gugnani Betul : घोड़ाडोंगरी तहसील अंतर्गत आने वाले दो युवकों ने लगभग 15 दिनों पूर्व गंज थाने में शिकायत आवेदन देकर भाजपा नेता प्रवीण गुगनानी के खिलाफ कूट रचित दस्तावेज के आधार पर झूठा वाद पेश करने, झूठा केस डालकर जमीन हड़पने सहित अन्य आरोप लगाए थे। शिकायत करने के 15 दिनों बाद अब शिकायतकर्ताओं ने भूलवश झूठी शिकायत करने के बयान जारी करते हुए शिकायत वापस लेकर मामले का पटाक्षेप कर दिया है।

Special Dish of Pohe : पोहे से बनाये हेल्थी डिस, खाने में बहुत टेस्टी

शिकायतकर्ता प्रमोद मालवीय एवं आभाष मिश्रा ने गंज थाने में सौंपे आवेदन में बताया कि प्रवीण गुगनानी ने हमसे जमीन के लेनदेन के संदर्भ में एक मुकदमा हमारे विरुध्द डाल दिया है, जिससे घबराकर हमने यह रिपोर्ट भूलवश दर्ज करा दी थी। दर्ज शिकायत में कही गई बातें घबराहट में कह दी गई थी जो सही नहीं है। हम दोनों आवेदक इस आवेदन के माध्यम से 11 अक्टूबर को की गई शिकायत को आपसी समझौते के तहत खेद सहित वापस ले रहे हैं। भविष्य में उपरोक्त संदर्भ में दोनों पक्षों द्वारा कोई कार्यवाही या शिकायत नहीं की जाएगी।

शिकायतकर्ताओं ने कहा; घबराहट में झूठी रिपोर्ट दर्ज की । Praveen Gugnani Betul

शिकायतकर्ताओं ने लिखित में बताया कि 11 अक्टूबर को थाना गंज, बैतूल में एक शिकायत दर्ज कराई थी जो कि ग़लत थी. हमने प्रवीन गुगनानी जी से साढ़े तेईस लाख रुपये हम दोनों के खाते में अलग अलग लिए थे एवं हमारी रानीपुर स्थित जमीन की तीन एकड़ की डीलिंग की थी। इस संदर्भ में हमारे ऊपर गुगनानी जी के साढ़े तेईस लाख रुपये अब भी बाक़ी हैं जो हमारे और उनके इनकम टैक्स रिटर्न में दर्ज है। हमारे ऊपर प्रवीण गुगनानी ने इस भूमि की रजिस्ट्री कराने हेतु न्यायालय में मुक़दमा डाल दिया जिसके कारण हम घबरा गये और यह झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी थी जिसे हम वापिस ले रहे हैं, इस झूठी रिपोर्ट हेतु हम क्षमाप्रार्थी है।

Karizma XMR : हीरो ने फिर लांच करी लोगों की पसंदीदा बाइक, देखें कीमत

हमारी इस शिकायत का झूठा राजनीतिक उपयोग हुआ एवं हम दोनों प्रवीण गुगनानी की मानहानि करने के षड्यंत्र के शिकार हो गये हैं। हमारे द्वारा जारी किए गये वीडियो को भी हम वापस लेते हैं। अब हमारे मध्य जो भी विवाद है वह कोर्ट में हैं जिसे हम आपसी सहमति से समझौता करके समाप्त कर लेंगे।

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button