BJP Betul Sheet : भाजपा की टीम बी की कसी फील्डिंग के बावजूद हेमंत ने लगाया सिक्सर
BJP Betul Sheet : भाजपा की टीम बी की टाइट फील्डिंग के बावजूद हेमंत खंडेलवाल ने सिक्सर लगाते हुए एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी है विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से भाजपा की ओर से हेमंत खंडेलवाल को मैदान में उतार दिया गया है। उनका मुकाबला कांग्रेस के निलय डागा से होगा। दोनों ही प्रत्याशी दूसरी बार एक दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में होंगे। भाजपा ने शनिवार शाम को प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इसमें बैतूल विधानसभा क्षेत्र से हेमंत खंडेलवाल को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है।
Read More : Astro Tips: जानें कुछ कारण जिससे नाराज रहती हैं मां लक्ष्मी
लम्बे समय से था बैतूल असमंजस | BJP Betul Sheet
लंबे समय से बैतूल विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी की घोषणा न हाेने के कारण असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। हालांकि हेमंत खंडेलवाल पिछले एक महीने से जिस तरह से विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं, आम जनता से मिलकर उनका समर्थन मांग रहे थे उससे यह स्पष्ट था कि पार्टी ने उन्हें हरी झंडी दे दी है। टिकट की घोषणा होने की औपचारिकता ही शेष है।
ठीक ऐसा ही हुआ जब शनिवार को सूची आई तो उसमें बैतूल से हेमंत खंडेलवाल को प्रत्याशी बनाया गया है। यहां पर उल्लेखनीय यह है कि बैतूल भाजपा की टीम बी के हर संभव प्रयास के बावजूद हेमंत खंडेलवाल ने बाजी मारते हुए एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें बैतूल जिले में भाजपा,का चाणक्य ऐसे ही नहीं कहा जाता है।
Read More : 9 FACTS ABOUT NAURATRI: क्या आप जानते हैं नौ जड़ी बूटी और नौ दुर्गा के बारे में।
पूर्व में भी रह चुके है सांसद और विधायक
आपको बता दे कि हेमंत खंडेलवाल बैतूल भाजपा के विकास पुरुष स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल उर्फ मुन्नी भैया के सुपुत्र है तथा वह पूर्व में बैतूल से सांसद एवं विधायक भी रह चुके हैं। जैसे ही बैतूल विधानसभा के लिए हेमंत खंडेलवाल का नाम घोषित किया गया तो भाजपा कार्यकर्ताओं में एक खुशी की लहर दौड़ पड़ी तथा वह विजय भवन भाजपा कार्यालय पहुंचे तथा जश्न मनाते हुए पटाखे फोड़े तथा पुष्प हार पहनाकर भाजपा प्रत्याशी हेमंत खंडेलवाल का अभिनंदन किया। बैतूल विधानसभा से हेमंत खंडेलवाल का नाम घोषित होने से भाजपा कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह तथा जोश दिखाई दे रहा है।
मोहन प्रजापति (पत्रकार)
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।