Bike Safety IN Rain : बारिश के दिनों में बाइक चलाते समय क्या रखे सावधानी

Bike Safety IN Rain SEASON: The rainy season is on now, in such a situation the bike drivers have to face many problems. But rainy season is also important

Bike Safety IN Rain SEASON: अभी बारिश का मौसम चालू है ऐसे में बाइक चालको को बहुत से परेशानी उठानी पड़ती है। परन्तु बारिश का मौसम भी जरूरी है क्योंकी अगर पानी नही आएंगा तो पृथ्वी का वातावरण अस्त व्यस्त हो जाएंगे। और साथ ही बारिश में हमे अपने अपने कामो पर भी जाना जरूरी होता है। ओर कुछ लोगो को तो ऐसे जरूरी काम आ जाते है कि रात में भी बारिश आने पर भी अपनी बाइक से आना जाना पड़ता है और इस जल्दी बाजी में आने जाने में बहुत बार बहुत सी दुघर्टना हो जाती है जिसका किसी को अंदेशा भी नही होता है। ऐसे में हम आपके लिए बारिश को लेके कुछ सावधानियां बताने जा रहे है जिसका ध्यान रख कर आप बारिश के समय मे होने वाली दुर्घटनाओं से बच सकोगे।

बारिश के दिनों में बाइक चलाते समय रखने योग्य सावधानी ( Bike Safety IN Rain )

  • सबसे पहली बात और सबसे जरूरी बात अगर किसी भी छोटी-बड़ी पुलिया पर अगर बाढ़ का पानी हो तो उसे कभी भी पार न करे। आपकी थोड़ी सी जल्दीबाजी आपके परिवार के लिये दुख का कारण बन सकती है।
  • अगर बारिश हो रही हो तो बाइक को एक सामान्य गति (40-45KM) के नीचे की गति में ही चलाये।
  • बारिश के समय बाइक पर रेनकोट के साथ साथ हेलमेट जरूर लगाएं।
  • बारिश में रात में बाइक चलाते समय लाइट का उपर-डिपर का जरूर उपयोग करे।
  • जरूरी न हो तो बारिश के मौसम में रात का सफर बाइक से बिल्कुल भी न करे।

READ MORE: WHITE HAIR TIPS: सप्ताह में 3 बार बालो में लगाये यह रस, मिलेगा सफ़ेद बालो से छुटकारा

  • बारिश के समय सड़क पर पड़े छोटे जीव जंतु (मेंढक, सांप,केकड़े,चूहे) पर से बाइक का पहियो को ना जाने दे इससे आपकी बाइक फिसल सकती है।
  • बारिश के मौसम में अपने बाइक के पहियों को और ब्रेक की अच्छी तरह से जांच कर ले अगर जरूरी हो तो बदल लें।
  • बारिश होने पर अपनी बाइक को बड़े वाहनों (बस,ट्रक,जीप,ऑटो) से दूर ही चलाये और उचित दूरी बना कर चले।
  • बारिश के समय में बाइक पर सिर्फ दो ही लोग सफर करें और संभल कर चले।
  • बारिश के समय बाइक को सड़क के गड्ढे से बचा कर चलाये नही तो आपका संतुलन बिगड़ सकता है।

Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button