BIJALI Bill MAFI : मप्र के CM ने फिर की बिजली बिल माफ़ करने की घोषणा, लेकिन
BIJALI Bill MAFI IN MP : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज जी चौहान इस समय अपनी लाड़ली बहनों को खुश करने में लगे है जिसके लिए अलग अलग जिलों में जा कर हर माह लाड़ली बहनों के खातों में डिजिटल रूप से 1000 रु की राशि डालते है। ऐसे में अपने भाषण में बढ़ते बिजली के बिलों की बात पर भी कहते है बढ़ते बिजली बिलो का संशोधन करा कर बिजली बिल की राशि कम करेंगे और साथ ही 1 किलो वाट तक की बिजली खर्च करने वाले ऐसे उपभोक्ता जो बिल भरने में असमर्थ है, उनका बिल शिवराज सरकार भरेगी।
READ MORE : illegal liquor : बैतूल जिले में अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही
बिजली के बिल माफ़ी पर कहा | BIJALI Bill MAFI
इस बार तो मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में यह भी कहा कि बिजली के बिल ब्रह्मा ने नहीं लिखा है जिससे कभी बदल नहीं सकते है। लेकिन बिजली बिल माफ़ी की यह घोषणा सिर्फ भाषण तक ही सीमित लग रही है क्योकि अभी तक मुख्यमंत्री जी अपने 4 -5 कार्यक्रमों में बिजली बिल माफ़ी की घोषणा कर चुके है लेकिन बिजली विभाग तक ऐसे कोई आधिकारिक रूप से सुचना नहीं मिल पाई है। बिजली विभाग के अधिकारी के अनुसार बिजली का बिल कम करने और बिल माफी को लेकर अभी किसी प्रकार के कोई आदेश नहीं आया हैं। बिजली विभाग अपनी पुरानी प्रक्रिया के जरिए ही बिजली बिल की वसूली कर रहा है।
READ MORE : Balajipuram Temple : भारत का पाँचवा धाम बालाजीपुरम, देखे ख़ासियत
कांग्रेस नेता ने कहा
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके कार्यकाल मेंअभी तक ऐसे 25000 से जायदा घोषणा कर चुके है जिसमे से अभी तक 20000 से ज्यादा घोषणाएं पूरी नहीं हुई है। और कहते है की बिजली विभाग की घोषणा भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाषण में बोलकर भूल गए होंगे। अब चुनाव में बीजेपी सरकार को जनता उनकी घोषणा याद दिलाने वाली है क्योकि मध्यप्रदेश की जनता बिजली के बिल, स्मार्ट मीटर और अनवांछित वसूली से बहुत परेशान है।
NOTE : इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।