BHOPAL GOURAV DIVAS: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ” भोपाल गौरव दौड़” को हरी झंडी दिखाई

BHOPAL GOURAV DIVAS “CLEAN BHOPAL GREEN BHOPAL NEWS” : – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रात: भोज ताल VIP ROAD पर राजा भोज की प्रतिमा से भोपाल गौरव दौड़ झंडी दिखा कर रवाना की। इसमें भोपाल के नागरिक विशेषकर युवाओं द्वारा उत्साह से हिस्सा लिया गया। राजा भोज प्रतिमा से भोपाल बोट क्लब ( BHOPAL BOAT CLUB) तक लगभग 3 किलोमीटर भोपाल गौरव दौड़ में असंख्य नागरिक शामिल हुए।

BHOPAL GOURAV DIVAS
BHOPAL GOURAV DIVAS – NARADZEE

CM ने भोपाल गौरव दिवस की बधाई दी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नागरिकों को “भोपाल गौरव दिवस “ की बधाई देते हुए कहा कि भोपाल देश के स्वतंत्र होने के समय 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र नहीं हुआ। तब तत्कालीन नवाब ने भारतीय संघ में भोपाल रियासत के विलय से इनकार कर दिया था।

यह भी पढ़ें :- BJP LOKSABHA LEVEL MEETING: जिला भाजपा कार्यालय में लोकसभा स्तरीय बैठक संपन्न

इसके लिए नागरिकों को संघर्ष करना पड़ा और विलीनीकरण आंदोलन के फलस्वरुप अनेक सेनानियों के बलिदान के बाद ही भोपाल एक जून 1949 को स्वतंत्र हुआ। रायसेन जिले के बोरास में इस आंदोलन में युवा शहीद भी हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विलीनीकरण आंदोलन के शहीद सेनानियों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम में उपस्थित जन प्रतिनिधि

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय, पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा, कमिश्नर भोपाल संभाग श्री माल सिंह, कलेक्टर भोपाल श्री आशीष सिंह सहित जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

भोपाल को बनाएं नम्बर | BHOPAL GOURAV DIVAS

वन मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज भोपाल के हजारों नौजवान और नागरिक गौरव दौड़ में गौरव के भाव और उमंग से हिस्सा ले रहे हैं। भोपाल को स्वच्छतम राजधानी का दर्जा मिल चुका है। अब भोपाल को भारत का स्वच्छतम शहर बनाना है। क्लीन शहर और ग्रीन शहर हो हमारा भोपाल, यह हम सभी का संकल्प होना चाहिए।

यह भी पढ़ें:- BETUL BJP NEWS: जानिए जिला अध्यक्ष ने क्या कहा मोर्चा कार्यकर्ताओ से

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे प्रतिदिन तीन पौधे लगाते हैं। पर्यावरण संरक्षण में नागरिकों विशेष कर युवाओं की भागीदारी बढ़ रही है। भोपाल शहर राजा भोज, रानी कमलापति और हम सभी का शहर है। सभी मिल कर भोपाल को ग्रीन और क्लीन बनाएं।

युवाओं में उत्साह नजर आ राहा हैं | BHOPAL GOURAV DIVAS

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गौरव दिवस पर हो रही गौरव दौड़ में युवाओं का असीम उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसा प्रतीत होता है मानो पूरा भोपाल दौड़ रहा हो। हम सभी मिल कर भोपाल को आगे बढ़ाने का संकल्प लें। इसके लिए प्रत्येक नागरिक को कुछ नेक काम अपनाने होंगे। कम से कम एक कार्य करने का दायित्व जरूर लें। इनमें स्वच्छता, पौधा लगाना, बेटियों को पढ़ाना, ऊर्जा का संरक्षण, बिजली की बचत आदि शामिल हैं।

समाज की भागीदार भी है जरूरी | BHOPAL GOURAV DIVAS

सरकार के साथ समाज भी विकास के कामों में भागीदार बने। आज के कार्यक्रम में विलीनीकरण आंदोलन के कर्मठ देशभक्त श्री भाई रतन कुमार के परिवार से डॉ. आलोक गुप्ता और श्रीमती अनुराधा गुप्ता भी उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें :- VIJAY SANKALP ABHIYAN :बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत कलस्टर कार्यक्रम संपन्न

प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जन-प्रतिनिधियों के साथ गुब्बारे छोड़ कर भोपाल गौरव दौड़ को रवाना किया और स्वयं भी दौड़ का हिस्सा बने। संचालन का जिम्मा भोपाल के लोकप्रिय आर.जे. की टीम ने संभाला। भोपाल के नए और पुराने हिस्से दोनों जगह से नागरिकों की व्यापक भागीदारी भोपाल गौरव दौड़ में देखी गई ।

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button