BHOPAL ELECTRICITY NEWS: 288 करोड़ से होगा भोपाल जिले की विद्युत चार्ज
BHOPAL ELECTRICITY NEWS UPDATE :– भोपाल जिले की विद्युत अधोसंरचना को सुदृढ़ करने एवं विद्युत हानियों को कम करने के उद्देश्य से 288 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं। इसमें से भारत सरकार द्वारा रिवेंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के प्रथम चरण में 216 करोड़ रूपये और राज्य सरकार द्वारा 72 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं।
ऊर्जा मंत्री ने बताया | BHOPAL ELECTRICITY NEWS
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि स्वीकृत राशि से कराये जाने वाले कार्यों में 220/132 केव्ही अतिरिक्त अति उच्च दाब पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापना,
- 220/132 केव्ही अति उच्च दाब पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि,
- 12 किलोमीटर 220 केव्ही लाइन निर्माण,
- 8 किलोमीटर 132 केव्ही लाइन निर्माण,
- 6 नवीन 33/11 केव्ही उपकेंद्र निर्माण,
- 17 उच्च दाब उपकेंद्रों में क्षमता वृद्धि एवं अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापना,
- वोल्टेज व्यवस्था के सुधार के लिए 35 स्थानों पर कैपेसिटर बैंक स्थापना,
- 700 वितरण ट्रांसफार्मर स्थापना,
- 488 किलोमीटर निम्न दाब लाइनों का केबलिंग कार्य,
- 710 किलोमीटर उच्च दाब फीडरों का विभक्तिकरण और कंडक्टर क्षमता वृद्धि के कार्य सम्मिलित हैं।
इससे भोपाल जिले की लगभग 24 लाख की जनसंख्या लाभान्वित होगी। साथ ही आगामी 10 वर्षों की विद्युत मांग की सफलतापूर्वक (BHOPAL ELECTRICITY NEWS) पूर्ति हो सकेगी।
यह भी पढ़े :- CM SIKHO KAMAO YOJNA: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना संबंधी बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।