Bhavya Foundation Betul : भव्या फाउंडेशन का सम्मान समारोह जयपुर में संपन्न होगा

भव्या फाउंडेशन के संस्थापक शैलेन्द्र और निदेशक डॉ. निशा माथुर ने बताया की इस प्रोग्राम का उद्घाटन माननीय डॉ.महेश जोशी - जलदाय मंत्री -राजस्थान सरकार ,माननीय प्रताप सिंह जी खाचरियावास -खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री - राजस्थान सरकार और श्री मनोज मुद्गल - पार्षद - बनीपार्क के कर कमलों से किया जायेगा।

Bhavya Foundation Betul बैतूल, मध्य प्रदेश | बैतूल से रामकिशोर पंवार को ताप्ती जल संरक्षण के लिए दिया जाएगा सम्मान राजस्थान के गुलाबी शहर जयपुर में रविवार 29 जनवरी 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और हिन्द शिरोमणि सम्मान समारोह-2023 में देश,विदेश और प्रदेश की 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा।

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से पुण्य सलिला मां सूर्यपुत्री ताप्ती के जल संरक्षण के लिए काम करने वाले ताप्ती भक्त रामकिशोर दयाराम पंवार का नाम प्रमुख है।

इस सम्मान समारोह (Bhavya Foundation Betul)में  निःशक्त जन, कैंसर पीड़ित और आटिज्म वर्रिएर्स, नेत्रहीन बच्चों और बाल बसेरा गृह के बच्चों को भी सम्मानित किया जायेगा। इस बार इस प्रोग्राम में 14 देशों के अवार्डीज़ शामिल होंगे। आगामी 29 जनवरी 2023 दिन रविवार को भव्या फाउंडेशन के तत्वाधान में कैंसर पीड़ितों और शारीरिक रूप से अक्षम और आटिज्म वर्रिएर्स बच्चों लोगों की सहायतार्थ आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और हिन्द शिरोमणि सम्मान समारोह -2023 सम्मान समारोह रविवार सुबह 10.00 बजे से  सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी- जगतपुरा – जयपुर के कालिंदी ऑडिटोरियम में  संपन्न होगा,जिसमें  देश, विदेश और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष मुकाम हासिल करने वाले 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा ।

Bhavya Foundation Betul के अधिकारीगण रहे मौजूद

भव्या फाउंडेशन के संस्थापक शैलेन्द्र और निदेशक डॉ. निशा माथुर ने बताया की इस प्रोग्राम का उद्घाटन माननीय डॉ.महेश जोशी – जलदाय मंत्री -राजस्थान सरकार ,माननीय प्रताप सिंह जी खाचरियावास -खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री – राजस्थान सरकार और श्री मनोज मुद्गल – पार्षद – बनीपार्क के कर कमलों से किया जायेगा।  कार्यक्रम(Bhavya Foundation Betul) के मुख्य अतिथि  प्रख्यात समाजसेवी और पत्रकार श्री पवन कपूर जी दिल्ली द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके प्रोग्राम का शुभारम्भ किया जायेगा । इस समारोह में पूरे देश भर से कई विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। 

यह भी पढ़े :-California: में अत्यधिक बारिश,बाढ़, आंधी-तूफान, से बिजली संकट और जलभराव से जान जीवन अस्त व्यस्त।

जिनमे श्री इंद्रजीत भारती, शिहान राधे गोविन्द माथुर, श्री छैल बिहारी माथुर,श्री रविंद्र बुंदेला, जनाब एम् सिद्द्की, श्री विपिन माथुर, श्री बी के माथुर, डॉ. आनंद सिंह, इरम फात्मा जन्नत, श्री ओम  प्रकाश श्रीवास्तव, श्री उदय वीर सिंह जी, मिसेज पूनम धीरेन्द्र, श्री विजेन्द्र जी डोडा, श्री सगनलाल जी डोडा, श्री शांति स्वरुप जी, श्री सत्य प्रकाश माथुर, श्री गोविंद स्वरूप माथुर, डॉ. ओम प्रकाश  प्रजापति, श्री पवन जैन, श्री संजय दत्त माथुर, डॉ. जितेंद्र प्रसाद माथुर, श्री जयप्रकाश भटनागर, श्री प्रदीप कुमार आर्यन, नवीन चौधरी ,श्री नवल किशोर शर्मा, जनाब मोहम्मद अजरुद्दीन, श्री विनोद प्रजापति, श्री गोविन्द भारद्वाज, डॉ. कल्पेश पटेल और भी कई गणमान्य अतिथि उपस्थित होंगे ।

Bhavya Foundation Betul प्रोग्राम में बच्चो ने दी प्रस्तुति

इस प्रोग्राम(Bhavya Foundation Betul) का मुख्य आकर्षण कुछ आटिज्म वर्रिएर्स, नेत्रहीन बच्चों बच्चों की गायन और वादन प्रस्तुति होंगी, जिनमे शुभ पाठक, विनायक राज, शिवेन कुमार और ध्रुव टिक्कू होंगे, इन सभी के साथ, कैंसर पीड़ित और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को उनके विशेष रूप से किये हुए कार्यों के लिए सम्मानित भी किया जायेगा। इस प्रोग्राम(Bhavya Foundation Betul) में मिसेज इंडिया (ली डीवाइन) पूनम धीरेन्द्र और बॉलीवुड सिंगर इरम फात्मा जन्नत द्वारा मिस आस्था त्रिवेदी, मिस स्वास्ति मल्होत्रा, मिस रिद्धिमा अग्रवाल को भव्या फाउंडेशन के ब्रांड एम्बेसडर का ताज पहनाया जायेगा, इसके अलावा वात्सल्य – दिल्ली बाल बसेरा के बच्चों की नुक्कड़ नाट्य प्रस्तुति होगी ।

विशेष मुकाम हासिल करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा।


इस प्रोग्राम में रजनी श्री बेदी, प्रशंसा श्रीवास्तव, भानु भारद्वाज, मनीष माथुर,श्री आकाश सैनी, जयप्रकाश बुनकर जी का पूरे परिवार के साथ विशेष सहयोग होगा। कार्यक्रम (Bhavya Foundation Betul)का आगाज रिद्धि दाधीच द्वारा गणेश वंदना और राष्ट्र गान से होगा। मिस आस्था त्रिवेदी, मिस मनस्वी त्यागी, श्री अभिनव त्रिपाठी, श्री मनीष बैरवा अपनी नृत्य और गायन और अन्य प्रस्तुति देंगे ।

यह भी पढ़े :- Betul Lab Technician News: सरकार को सद्बुद्धि देने धरना स्थल पर कर्मचारियों ने किया सामूहिक भजन कीर्तन

सीकर की एक ढेर साल की बच्ची प्रणवी कुमावत को उसकी बाल कलाकारी के लिए काकुल स्मृति सम्मान से नवाजा जायेगा । इस प्रोग्राम में डॉ. दुर्गेश नंदिनी और डॉ. सरिता गर्ग जी की पुस्तक का लोकार्पण भी होगा…..प्रोग्राम का संचालन एंकर क्रछ्व  सपना (आकाशवाणी) करेंगी ।

समारोह में साहित्य,पत्रकारिता, समाज सेवा, शिक्षा, कला, ज्योतिष, उद्यम, कृषि, फिल्म, फैशन, ज्योतिष व अन्य क्षेत्र में अपने मन, लगन और हिम्मत से विशेष मुकाम हासिल करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button