Bhavishy Samaaroh : दो दिवसीय भारत भविष्य समारोह में लगा युवाओं का महाकुंभ
Bharat Bhavishy Samaaroh : युवा वर्ग को देश और अपनी जन्म भूमि के विकास के साथ साथ खुद अपना भविष्य संवारने के उद्देश्य से डागा फाउंडेशन द्वारा दो दिवसीय भारत भविष्य समारोह का आयोजन जैन दादा वाड़ी में किया गया। कार्यक्रम में बैतूल विधायक निलय विनोद डागा एवं डागा फाउंडेशन की डायरेक्टर श्रीमती दीपाली निलय डागा का विशेष सहयोग रहा। जिनकी सोच है कि बैतूल विधान सभा के प्रत्येक युवा को वह उत्कृष्ट मंच प्रदान किया जाए कि वो पढ़ लिख कर भविष्य की नई ऊंचाइयों को छुए बल्कि अपने देश , अपने शहर के विकास में भी अपनी भागीदारी तय करे।
यही वजह है कि जिले के इतिहास में पहली बार दो दिवसीय इस कार्यक्रम में बैतुल विधान सभा की हजारों युवा छोटी बहनों और छोटे भाइयों ने हिस्सा लेकर अपने भविष्य और अपने क्षेत्र के विकास को लेकर ना ही बेबाकी से अपने विचार साझा किए बल्कि एक से बढ़कर एक सुझाव भी दिए। कि आने वाले वक्त में हमारे क्षेत्र की क्या जरूरतें हैं। क्या होना चाहिए।
Read More : Ganpati Bappa Moriya : देखें गणपति बप्पा मोरिया बोलने के पीछे का अद्धभुत रहस्य
Bharat Bhavishy Samaaroh Betul
कार्यक्रम में उन पराक्रमी एवं संघर्षशील अतिथियों को भी मंचासीन किया गया जिन्होंने अभाव के बावजूद एक कर्मठ इक्षाशक्ति के साथ आज निश्चित मुकाम हासिल करने में कामयाबी हासिल की है। जिनमे उन्नत कृषक एवं व्यवसायी, नारायण सरले, कृषक यतीन्द्र सोनी,व्यवसायी सुभाष राठौर, डॉ ब्रजभूषण पांडेय, नारायण राव धोटे, एडवोकेट अंशुल गर्ग, सी ए अनुराग पुरोहित, लवलेश बब्बा राठौर, पार्षद नीतू वर्मा, अजय नागले शामिल थे जिन्होंने मंच के सामने बैठे हजारों युवाओं को अपने संघर्ष की गाथा सुनाकर भविष्य के प्रति प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन विधायक निलय विनोद डागा के निजी सचिव प्रफुल्ल पाल ने किया।
इस मौके पर कार्यक्रम में शामिल हुए युवाओं को एक फार्मेट भी दिया गया ताकि वे दिए गए देश ओर अपने शहर के विकास के विकल्पों पर अपनी सहमति देकर अपने सुझाव भी दें। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट सुझाव देने वाले युवाओं को पुरुस्कार भी प्रदान किये गए।
Read More : Breast self examination Detection techniques and self awareness
इतिहास जाने बिना भविष्य सुरक्षित नहीं हो सकता: निलय डागा | Bharat Bhavishy Samaaroh
युवाओं को संबोधित करते हुए विधायक श्री डागा ने कहा कि, इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा सोच और उनके सपने को हकीकत में बदलने की हर सम्भव कोशिश की जाएगी। श्री डागा ने हजारों की संख्या में मौजूद अपने छोटे भासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य संवारने के लिए आज इतिहास का जानना बहुत जरूरी है। बिना इतिहास जाने भविष्य सुरक्षित नहीं रह सकता। आजादी के बाद सुविधाओं का अभाव था। लेकिन आज लोग 70 साल का इतिहास पूछते हैं तो मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि आप जिस स्कूल, कालेज, इंस्टिट्यूट में पढ़े लिखे हैं, जिस ट्रेन में बैठकर सफर कर रहे हैं, जिस कम्प्यूटर का उपयोग कर रहे हैं, जिस अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं।
यह सभी हमारे महापुरषों की ही देन है। मैं निकम्मा समझता हूं उन लोगो को जो आज हमारे महा पुरुषों के पुरूषार्थ पर उंगलियां उठाते हैं। मैं आप लोगो से कहना चाहता हूं कि ऐसी वाट्स एप यूनिवर्सिटी के सिलेबस से बाहर निकलना आज बेहद जरूरी है तभी हम देश की और अपनी तरक्की के विषय में सोच सकते हैं। आज धर्म पर राजनीति की जा रही है मैं समझता हूं कि हमे राजनीति को अपना धर्म बनाने की जरूरत है। आज धर्म पर राजनीति करने वाले कई देश बर्बाद हो चुके हैं, लेकिन हमें राजनीति को धर्म समझकर, अच्छे स्कूल , कालेज, अच्छे इंस्टिट्यूट, बेहतर अस्पताल, शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने की आवश्यकता है। मेरा आपसे अनुरोध है कि, इसी विचारधारा के साथ आज हमें आगे बढ़ने की जरूरत है।
Read More : Premanand Maharaj : देखें Reels और Youtube पर फेमस हो रहे प्रेमानंद जी महाराज कौन है ?
उत्साह वर्धन से ही मिलती है जीवन में सफलता: दीपाली डागा
कार्यक्रम में हजारों की संख्या में शामिल हुए युवा भाइयों को संबोधित करते हुए डागा फाउंडेशन की डायरेक्टर श्रीमती दीपाली निलय डागा ने भाइयों को प्रोत्साहित किये जाने के लिए खुद अपना उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि मेरा विवाह 17 वर्ष पूर्व हुआ था जब मैं मात्र गृहिणी ही थी। लेकिन मेरे पिता स्व, विनोद डागा के प्रोत्साहन का ही परिणाम है कि डागा फाउंडेशन के क्रियाकलापों को पूरी समझ के साथ आगे बढाने के प्रयास किये गए और फाउंडेशन आज किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है।
जहां हजारों बच्चों को शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिसमे कई बच्चे आज अपना निश्चित मुकाम हासिल कर चुके हैं। मै अपने युवा भाइयों को बताना चाहती हूं कि कोई भी काम करने के पहले सोचो उस पर मनन करो चिंतन करो जिससे की उस काम के हमे सुखद परिणाम मिल सकें। दूसरा हमे अपना व्यवहार आदर्शवादी रखना चाहिए व्यवहार सही है तो हर इंसान आपसे जुड़ना चाहेगा। जीवन मे अपना एक आदर्श गुरु होना बहुत जरूरी है ताकि आपको सही मार्गदर्शन मिल सके। सम्बोधन के अंत मे श्रीमती डागा ने अपने सभी युवा भाइयों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
Read More : Brajesh Pathak – कांग्रेस की जनविरोधी नीतियां ने जनता का कभी भला नहीं किया
भाग्यशाली भाइयों को किया पुरुस्कृत | Bharat Bhavishy Samaaroh Betul
कार्यक्रम के दौरान ही गांव गांव से कार्यक्रम में पहुंचे भाइयों को एक प्रपत्र उपलब्ध कराया गया था। जिसमे उनसे विकास के लिए सुझाव भी आमंत्रित किये गए थे। सभी प्रपत्र कार्यक्रम के दौरान एकत्रित किये गए। इसके बाद अतिथियों द्वारा ड्रा के माध्यम से एक एक प्रपत्र निकाला गया। जिन भाइयों के प्रपत्र निकले उन्हें मंच से ही विधायक निलय डागा एवं डागा फाउंडेशन की डायरेक्टर श्रीमती दीपाली निलय डागा ने उत्साहवर्धन कर पुरुस्कार प्रदान किये।
जिन भाइयों को पुरुस्कार प्रदान किया गया उनमें ऋषि धुर्वे, ठानिमाल, धर्मराज बड़कुले आठनेर, राहुल उइके काजी जामठी, आशीष सायरे कुम्हारिया, हेमराज सिरसाम ढोढरा मोहार, रूपेंद्र सिसोदिया इंद्रा वार्ड,पुनीत कुमार भरकवाड़ी, सुखचैन भुसुमकर बोरी, बारीक राम लाहोर, मनोज यादव एवं सुमन राठौर खेड़ी सावलीगढ शामिल थे।
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।