BETUL TEACHER NEWS: देखे कितने प्रधानपाठकों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस
BETUL TEACHER NEWS NOTICE :- कक्षा पांचवीं एवं आठवीं का वार्षिक परीक्षाफल 2023 के परीक्षा परिणाम के आधार पर जिन शालाओं में पुन: परीक्षा हेतु बच्चे चिन्हित हैं, उन शालाओं के प्रधानपाठकों को निर्देशित किया गया था कि प्रतिदिन प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन कर पुन: परीक्षा हेतु चिन्हित बच्चों को अध्यापन कार्य कराया जाए।
श्री श्रीवास्तव से प्राप्त जानकारी के अनुसार
जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री संजीव श्रीवास्तव से प्राप्त जानकारी के अनुसार संपूर्ण जिले में कक्षाओं का संचालन कर बच्चों को अध्यापन कार्य कराया जा रहा है, किन्तु जिले की 181 शालाओं के शिक्षकों द्वारा इस कार्य में लापरवाही बरती जा रही है।
यह भी पढ़े :- VIDHANSABHA BETUL:महाजनसंपर्क अभियान को लेकर विधानसभा बैतूल की बैठक संपन्न
विकासखंडों से प्राप्त रिपोर्टिंग के आधार पर जिले की 181 शालाओं में अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन नहीं करना पाया गया, जिसके आधार पर जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा संबंधित प्रधान पाठकों को शाला संचालित न करने के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं।
अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती हैं | BETUL TEACHER NEWS
प्रधान पाठक द्वारा संतोषप्रद जवाब प्रस्तुत नहीं करने एवं शालाओं का संचालन नियमित नहीं करने पर संबंधित प्रधान पाठक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। साथ ही BRC, BAC एवं CAC के वेतन आहरण पर रोक लगाई गई है।
इन विकासखंड में अतिरिक्त कक्षाएं नहीं चली | BETUL TEACHER NEWS
जिन शालाओं में कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं की अतिरिक्त कक्षाएं संचालित नहीं होना पाया गया है उनमें
- विकासखंड आठनेर की 13
- बैतूल की 28
- भैंसदेही की 9
- भीमपुर की 69
- चिचोली की 5
- घोड़ाडोंगरी की 19
- मुलताई की 2
- प्रभातपट्टन की 22
- विकासखंड शाहपुर की 14 शालाएं शामिल हैं। इनमें कक्षा 5वीं की 123 एवं आठवीं की 58 शालाएं शामिल हैं।
वेतनवृद्धि और वेतन काटने के आदेश | BETUL TEACHER NEWS
विकासखंड मुलताई की प्राथमिक शाला बोथिया में अतिरिक्त कक्षा का संचालन संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर कलेक्टर द्वारा प्रधानपाठक की एक वेतनवृद्धि रोकने एवं दूसरे शिक्षक का 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़े :-BETUL BOARD RESULT:हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा के परिणाम घोषित
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।
यह भी पढ़े :-MP WEATHER : देखिए मध्य प्रदेश में जून में कैसा रहेगा बारिश का मौसम
साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर जाकर हमें फॉलो करने के लिए “यहाँ क्लिक करें”।