BETUL RAM MANDIR: अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज में होगा भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह।
आगामी 22 जनवरी को होंगे धार्मिक अनुष्ठान, 18 से 24 जनवरी तक श्रीराम कथा का आयोजन लीला देव बाबा मंदिर ट्रस्ट ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर दी जानकारी।
BETUL RAM MANDIR IN CONSTRUCTION :- लगभग 125 वर्ष पुराने इतिहास को संजोए रखने वाले बैतूल शहर के विनोबा वार्ड में स्थित प्राचीन लीला देव बाबा मंदिर में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को मंदिर समिति ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं धार्मिक सांस्कृतिक आयोजनों की उपस्थित मीडिया कर्मियों को जानकारी दी।
करीब 150 वर्ष पुराना है इतिहास | BETUL RAM MANDIR HISTORY IS 150 YEARS OLD
श्री लीला देव बाबा मंदिर समिति के अनिल राठौर ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि लीला बाबा देव मंदिर का इतिहास लगभग 125 वर्ष पुराना है, यहां पर पहले एक छोटा सा स्थान था लेकिन अब इसे भव्य रूप प्रदान किया गया है। यह मंदिर धार्मिक आस्था का केंद्र बन चुका है। सैकड़ो श्रद्धालु प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से इस मंदिर से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 5 वर्ष पूर्व मंदिर निर्माण की नींव रखी गई थी।
आज श्रद्धालुओं के अपार सहयोग से मंदिर पूर्णता की ओर है और आगामी 22 जनवरी को यहां भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
निर्माण से पहले 1 रूपए भी नहीं थी
राठौर ने बताया मंदिर निर्माण का कार्य 35 लाख की लागत से किया जा रहा है। जब इस मंदिर का भूमिपूजन किया था, उस समय मंदिर समिति के पास एक रुपया भी नहीं था। लेकिन वार्ड के लोग मंदिर निर्माण के लिए आगे आते गए और अब निर्माण कार्य पूरा कर लिया।
वार्ड के लोगों ने ही 35 लाख रुपए एकत्रित कर मंदिर और मंगल भवन बनवाया है। उन्होंने बताया कि अयोध्या तीर्थ क्षेत्र श्रीराम जन्मभूमि में जिस दिन 5 अगस्त 2020 को भूमि पूजन किया गया था, उसी दिन लीला बाबा मंदिर का भूमि पूजन प्रारंभ हुआ था, आगामी 22 जनवरी को जिस दिन अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है उसी दिन यहां पर भी उद्घाटन होगा।
दानदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका | BETUL RAM MANDIR
आयोजन समिति से जुड़े रवि हिरानी, संतोष तोमर, रामराव पंवार ने बताया कि दानदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मंदिर भवन निर्माण के अलावा श्रीमती रजनी डीपी प्रजापति द्वारा मुख्य कलश कीमत 20 हजार, डॉ भूपेंद्र माधवराव घोडकी द्वारा 25 हजार की चांदी की चरण पादुका, श्रीमती माला राठौर द्वारा पानी की टंकी, उत्तम गायकवाड द्वारा हुंडी (पीतल का दान पात्र) तथा घंटा।
इसके अलावा मंदिर में विराजित की जाने वाली समस्त मूर्तियां कीमत 1 लाख 75 हजार राठौर परिवार द्वारा श्रीमती माला अनिल राठौर व पुष्पा ओमप्रकाश ने अपने माता पिता स्व. किशोरी लालराठौर, स्व. श्रीमती चंपा बाई राठौर की स्मृति में प्रदान की है। आयोजन समिति के मनोज आहूजा, अशोक ज्ञानचंदानी,प्रशांत तोमर ने श्रद्धालुओ से अपील की है कि जो भी मंदिर व मंगल भवन निर्माण में दान देना चाहे समिति से संपर्क कर सकते हैं।
मंदिर से जुडी जानकारी साझा की | BETUL RAM MANDIR
आयोजन समिति के सदस्यों ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह, राम कथा स्थल और मंगल भवन के बारे में भी पत्रकारों को विस्तृत जानकारी दी। वार्ता को ट्रस्ट अध्यक्ष अनिल राठौर के अलावा शशिकांत महाले,मनोज आहूजा ने सबोंधित किया। वार्ता के दौरान रवि माकोड़े, डीपी प्रजापति, संतोष तोमर, प्रशांत राजपूत, रवि हिरानी, पवन साहू, गोल्डी राठौर, राहुल वागद्रे, सतीश साहू मौजूद रहे।
आयोजन में भक्तों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया हैं
श्रद्धालु महिला, पुरुष हर घर दस्तक देंगे। 22 जनवरी को पुरोहित, विद्वान समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बनेंगे। आयोजन समिति अध्यक्ष अनिल राठौर और जितेंद्र जैन व पवन साहू ने बताया कि सात दिवसीय इस आयोजन में सभी अपनी सहभागिता निभा सके, इसके लिए आयोजन समिति से जुड़े श्रद्धालु घर-घर पहुंचकर उन्हें प्रत्यक्ष रुप से आमंत्रित कर रहे है। इस अवसर पर श्रद्धालु आयोजन समिति को बढ़-चढ़कर अन्न दान कर रहे है। आयोजन समिति ने सभी से अपील की है कि वे यथा संभव समारोह हेतु सहयोग प्रदान करें ताकि महोत्सव को भव्यता प्रदान की जा सके।
यह भी पढ़े :- MAN KI BAT REVIEW: “मन की बात” में इन बेटियों का भी हो जिक्र -रघु ठाकुर।
इस प्रकार की जानकारी और समाचार पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं। आपके अपने ग्रुप से जुड़ने के लिए ” यहाँ क्लिक करें”।