BETUL POLICE NEWS: देखे बैतूल पुलिस द्वारा क्यों की गई ”कॉम्बिंग गश्त्”
BETUL POLICE NEWS TODAY :- पुलिस महानिदेशक, श्री सुधीर कुमार सक्सेना ने समस्त जिला बल को पैदल गस्त को अधिक से अधिक प्रभावी बनाने हेतु निर्देशित किया गया था l इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी के नेतृत्व में लगातार पूरे जिले की पुलिस दलबल के साथ प्रभारी पैदल गश्त की जा रही है एवं साथ ही जनसंवाद भी लगातार किया जा रहा है l
जिला स्तर पर की गई गस्त | BETUL POLICE NEWS TODAY
इसी तारतम्य में विगत रात्री को बैतूल पुलिस द्वारा जिला स्तर पर कांबिंग गस्त की गई जिसमें समस्त SDOP, समस्त थाना प्रभारी सहित जिला पुलिस अमला रात भर सड़कों पर मौजूद रहा इसका मुख्य उद्देश्य कई वर्षो से फरार चल रहे वारंट शुदा शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी, लिस्टेड गुंडों बदमाशों का औचक चेकिंग रात्रि में सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ अनेक सकारात्मक परिणाम परिलक्षित हुए।
- इसमें 23 गिरफ्तारी वारंट।
- 10 स्थाई वारंटी कुल 33 वारंटियों की धरपकड़ की गई।
- साथ ही लिस्टेड गुंडे व निगरानी बदमाश चेक किए गए।
इस प्रकार रही कार्यवाही कि रूप रेखा
- एक साथ अलग अलग थानों में सड़को में उतरे पुलिस अधिकारी/कर्मचारी।
- सभी SDOP एवं समस्त थाना प्रभारी सहित जिला पुलिस बल के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी कॉम्बिंग गश्त में रहे मौजूद।
- देर रात्रि तक लगातार जारी रही पुलिस की कार्यवाही।
- आबकारी के 3 प्रकरण दर्ज किया।
- जिले मे कुल 33 वारंटी किये गिरफ्तार, जिसमें स्थायी, गिरफ्तारी एवं वसूली वारंटी शामिल।
- आधीरात को बैतूल पुलिस की गुण्डा-बदमाशों के घरों पर औचक दस्तक।
आने वाले समय में लगातार बैतूल पुलिस इस प्रकार की काम्बिंग गस्त आयोजन करती रहेगी।
यह भी पढ़ें :- SUCCESS TIPS: जानिए सफलता पाने के लिए किन नुस्खों को अपनाना चाहिए
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, आपके अपने व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। अपने FACBOOK PAGE से जुड़ने के लिए “यहां क्लिक करें”। और साथ ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और TWITTER और KOO पर हमें फॉलो करने के लिए उनके नाम पर “क्लिक करें”।