Betul News: हरकतों से त्रस्‍त माता-पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट।

Betul News: शराबी पुत्र की हरकतों से त्रस्त हो चुके माता-पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या कर उसका शव झाड़ियों में फेंक दिया। आमला पुलिस ने आज ससाबड़ में हुई हत्या का खुलासा करते हुए आरोपित माता-पिता को गिरफ्तार किया(Betul News) है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 अक्टूबर को ससाबड़ निवासी कुसुम अभिराम बिंजवे ने आमला पुलिस में शिकायत की थी कि उसके पुत्र संतोष बिंजवे 28 वर्ष का शव घर के पीछे झाड़ियों में पड़ा मिला है और उसके गले पर धारदार हथियार के निशान हैं। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम(Betul News) करवाया। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मौके का निरीक्षण किया।

कई पहलुओं पर जांच | Betul Police Betul News

लगभग 2 महीने तक पुलिस ने कई पहलुओं पर जांच की और तकनीकी रूप से साक्ष्‍य भी एकत्रित किए। माता-पिता पुलिस को दिए कथन में कई बार विरोधाभासी लग रहे थे और मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी संदिग्ध लग(Betul News) रहे थे। इसके बाद पुलिस ने जब माता-पिता से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने युवक की हत्या करना स्वीकार कर लिया। टीआई संतोष पंद्रे ने बताया कि युवक संतोष बिंजवे लंबे समय से बुजुर्ग माता-पिता के साथ शराब पीकर मारपीट भी करता था। कई बार वह इन्‍हें घायल कर चुका है। 

Betul News
Betul crime News

इस तरह हुई पूरी घटना | Betul Crime News

मिली जानकारी के अनुसार 10 अक्टूबर 2022 को संतोष बिंजवे अहमदाबाद से ससाबड़ आया था। वह घर में बैग रखकर अपने चचेरे भाई राजेश के घर(Betul News)रहने चला गया। फिर 12 अक्टूबर 2022 की शाम 7:00 बजे घर आकर शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। मना किया तो माता-पिता के साथ लकड़ी से मारपीट की। इससे पिता अभिराम के चेहरे पर चोट लग गई। फिर मां कुसुम भाई ने ₹100 दिए तो वह दोस्तों के साथ शराब पीने चला गया।

नशे की हालत में माता-पिता से मारपीट

इसके बाद रात 10:30 लौटा और नशे की हालत में गालियां देकर फिर से माता-पिता से मारपीट करने लगा। इसी दौरान पिता अभिराम ने मौका पाकर घर (Betul News)में रखी कटार से उसका गला काट दिया और एक जींस की मदद से गले को बांध दिया ताकि खून ना बहे। रात लगभग 1 बजे पिता अभिराम और मां कुसुम बाई ने मृतक संतोष के शव को धीरे से घर के पीछे की तरफ ढलान में कच्ची रोड के किनारे फेंक दिया। इसके बाद मृतक के गले में बंधी जींस का पेंट राय मुनिया की झाड़ियों में फेंक दिया और घर आ गए।

शंका थी हत्या की वजह

पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता अभिराम को यह शंका थी कि संतोष कभी भी उन पर जान ले सकता है। इसी डर से उन्होंने मौका देख कर संतोष की हत्या कर दी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कटारनुमा चाकू बरामद कर लिया है और आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है। 

Latest News | Betul News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button