Betul News : ए भाई देख कर चलो दाएं भी, बाएं भी

फोर लेन पर रोंढा जाए तो किधर - इधर या उधर बाहर का यात्री अधर में

Betul News : भारत को गांवो का देश कहा जाता है। भारत के 640 जिलो में गांवो की संख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 6 लाख 40 हजार 8 सौ 67 हैं। जिनमें से 5 लाख 97 हजार 6 सौ 08 (93.2 प्रतिशत) गांव बसें हुए हैं। इन्ही बसे हुए गांवो में से एक गांव है रोंढा जो कि जिला मुख्यालय से मात्र 6 किमी दूर बसा हुआ है। गांव को मुख्य सड़क बैतूल – खेड़ी रोड से जोड़ने वाली दो ग्राम सड़क एवं प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क दोनों ही बैतूल -इन्दौर नेशनल हाइवे 47 जिसका निमार्ण बंसल कंपनी के द्वारा करवाया गया है, उससे जुड़ने का रास्ता भटक गई है।

एक सड़क परसोड़ा जोड़ से निकल कर भडूस मार्ग से रोंढ़ा को जाने वाली सड़क से मिलकर रोंढा की ओर जाती है। रोंढा से आसपास के आधा दर्जन से अधिक गांवो को रोंढा से सड़क मार्ग से पहुंचा जाता है। आज के समय में दोनों सड़कों के ऊपर से फोर लेन निकल चुका है। परसोड़ा एवं भडूस के पास फोर लेन के नीचे पुलिया के अंदर से रोंढा की ओर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क पहुंच रही है। दोनों ही सड़क चाह कर भी फोर लेन को क्रास नहीं कर पा रही है जिसके पीछे का मुख्य कारण नेशनल हाईवे एथार्टी (एनएचआई) और सड़क निमार्ण कंपनी बसंल उक्त दोनों सड़क को नेशनल हाइवे 47 से जोड़ना ही भूल गई है।

Read More : Veg Pulav: घर मे बनाये आसानी से होटल जैसे वेज पुलाव, जानें विधि

सड़क बनाने वाली बंसल कंपनी ने ग्राम रोंढा को अकेले फोरलेन से वंचित नहीं रखा Betul News

बल्कि रोंढा के आसपास के आधा दर्जन गांवो को भी सड़क पर ला खड़ा किया है। वादों और इरादों, राजनैतिक आश्वासन के बीच में आज तक आधा दर्जन गांवो को जोड़ने वाली इस मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क को नेशनल हाइवे 47 से जुड़ने का कोई एप्रोज मार्ग या साइन बोर्ड तक नहीं लगाया है। ऐसी स्थिति में गांव की फोरलेन सड़क पर कोई पहचान नहीं बनी हुई है।

Read More : Indore News : इंदौर के आंबा चंदन गांव की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट: मजदूर घायल, जांच जारी

बाहर से गुगल के भरोसे यात्रा करने वाला राहगीर गांव आखिर पहुंचे भी तो कैसे

क्योंकि गांव की ओर जाने का रास्ता तो दूर प्रतिक चिन्ह तक नही है जो बता सके कि रोंढा के लिए उसे कहां रूकना है, या कहां से जाना है। बैतूल से इन्दौर को जाने वाली फोर लेन पर दाई ओर न बाई ओर बैतूल विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रोंढ़ा को आने – जाने का रास्ता चिंहित नहीं होने से गांव वाले हैरान एवं परेशान है।

पुरानी बैतूल इन्दौर टू लेन पर डागा जी के वेयर हाऊस के पास से परसोड़ा व्हाया रोंढा एवं भडूस से सीधे रोंढा को मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क जाती है लेकिन अब उन सड़क के ऊपर से फोर लेन गुजर गई और पुलिया के नीचे रह गई दोनो सड़क … ऐसे में फोर लेन से आने-जाने वाले यात्रियों को पता ही नही चल पाएगा कि रोंढा इधर – या उधर आखिर रोंढा जाए तो जाए किधर …?

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button