BETUL NEWS : विद्युत कंपनी द्वारा आदिवासी ग्रामीणों को दिए मनमाने बिजली बिल कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सरकार बिजली विभाग को आदिवासी ग्रामीणों को खुला लूटने का मौका दे रही है ... कांग्रेस नेता हर्षवर्धन घोटे

BETUL NEWS : कांग्रेस नेता हर्षवर्धन घोटे के साथ ग्राम मथानी सावलमेंडा भैसदेही के एक सैकड़ा से अधिक आदिवासी ग्रामीण कलेक्ट्रेट कार्यलय पहुंचे और उन्होंने ने अपर कलेक्टर को अधिक बिजली के संबंध मे ज्ञापन सौंपा सौपा हैं। जिसमे आदिवासी ग्रामीणों ने बताया कि वह खेती किसानी और मजदूरी करते हैं। और उनके घरो मे उजाले के लिए दो या तीन सी एफ एल बल्व जलाते है।

READ MORE : Will you marry me : ई-रिक्शा पर होर्डिंग लगाकर दुल्हन खोज रहा युवक, नही है जाति बंधन

जिसका बिजली बिल महीने में एक सौ रुपए से दो सौ रुपए आता रहा है।

जिसे हम ग्रामीण समय पर भर दिया करते हैं। लेकिन मई माह से बिजली कंपनी द्वारा मनमाने तरीके से ग्यहारा सौ से दो हजार रुपए के बिजली बिल दिए गए है। लेकिन इस बीच किसी भी बिजली उपकरण का उपयोग नहीं किया है। और बिजली बिल भरने में अपने आपकों असमर्थ बताया है।

READ MORE : Sai Katha betul : आज से कोठी बाजार स्थित साई मंदिर में तीन दिवसीय साई कथा का होगा भव्य आयोजन

कांग्रेस नेता हर्षवर्धन घोटे ने कहा BETUL NEWS

सरकार बिजली विभाग को आदिवासी ग्रामीणों को खुला लूटने का मौका दे रही है। कहा कि आदिवासी ग्रामीणों के घर सुविधा के लिए बिजली का उपयोगी कोई समान नही है। केवल सी एफ एल बल्व जलाकर उजला करते है। सरकार आदिवासी ग्रामीणों को लेकर बिल्कुल चिंतित नहीं है। उन्होंने बताया कि इस विषय पर अपर कलेक्टर से मिलकर चर्चा की है। आदिवासी ग्रामीणों अधिक बिजली बिल देकर कर्जदार नही बनना चाहिए। बिजली कंपनी से बड़े हुए बिजली बिल वापस लेने की मांग करी है।

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button