Betul News : भरकावाडी सरपंच मोना का पति मोहन सातपुते कर रहा पंचायत छेत्र में जमकर राजनीति
सचिव भोजू भी मोहन के साथ मिलाकर करता है अनियमितता
Betul News Bharkawadi Sarpanch : खबर मध्यप्रदेश के जिला बैतूल विकासखंड की है जंहा प्रदेश सरकार की मंशा के अनुशार महिलाओ को राजनितिक छेत्र में आगे लाने हेतु सरकार भरपूर प्रयास कर रही है और सरकार इस प्रयास में खरी भी उतरी है और इस पंचायती सत्र में प्रदेश भर में कई महिलाएं सरपंच, विधायक, सांसद, सहित अन्य आयामों पर अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं परंतु बैतूल जिले की भरकावाडी पंचायत का दुर्भाग्य है
की यहां के ग्रामिणो ने महिला मोना सातपूते को अपना जनप्रतिनिधि चुना था और ग्रामीणों की मंशा के विरूद्ध पंचायत का कार भार सरपंच मोना सातपुते का पति मोहन सातपुते संभाल रहा है जो कि नियम विरुद्ध है।
खास बात तो यह है की इस पंचायत के सचिव भोजू बड़ोदे भी इस बात का विरोध नही कर रहे और दोनो सचिव और सरपंच पति मोहन एक साथ मिलकर रेवड़ी बटोरने में लगे हुए हैं।
ReadMore : Small Business Tips : कम पूंजी में लघु व्यवसाय प्रारम्भ कर देश को दे अपना योगदान : अमन बारस्कर
सूत्रो की माने तो Betul News
ग्राम पंचायत खुलने और बंद होने का कोई सीमित समय नहीं है । कभी कभी तो हप्तो तक पंचायत बंदही रहती है।
जिसके कारण ग्रामिणों को खासी दिक्कतो का सामना भी करना पड़ता है। ग्रामीणों की माने तो सरपंच पति ही ग्राम सभा की बैठकों में हस्त छेप करता है। जिसके कारण ग्रामिणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
सवाल यह है की पंचायतों में पाई जा रही अनियमितताओ का क्या कारण हो सकता है?
सूत्र की माने तो जनपद पंचायत सी ओ साहब भी ग्राम पंचायत दौरा नही करते इसी कारण से सचिव भोजु बड़ोदे और सरपंच पति मोहन सातपुते अपनी मर्जी से पंचायत में तानासाही करते हैं।
सावल यह है की
आख़िर कौन-से नियम के पालन कर अपने आप को सरपंच समझते हैं सरपंचपति बैतूल विकाश खंड की कई पंचायतों में महिलाए सरपंच है और सभी जगह सरपंच पतियो का अधिकतर हस्तछेप देखा जा चुका है। परंतु संबंधित अधिकरीयो की इस ओर गंभीरता नही दिखाना भी इस समस्या का एक बडा कारण प्रतीत होता है।
ब्यूरो रिपोर्ट बैतूल
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।