BETUL NEWS 11: 150 क्षय मरीजों को पोषण बॉस्केट वितरीत की
BETUL LIVE NEWS :- सीईओ जिला पंचायत सहित पंचायत अधिकारियों द्वारा वितरित की गईं 153 क्षय मरीजों को पोषण आहार बास्केट क्षय का उपचार ले रहे मरीजों को 6 माह तक दी जायेगी नि:शुल्क सामुदायिक सहायता।
BETUL NEWS 11 HINDI :- प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत क्षय के मरीजों को सामुदायिक सहायता के अंतर्गत पोषण आहार बास्केट वितरण का कार्य जनसहयोग से किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस के निर्देशन में जिले में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं चिकित्सकों द्वारा निक्षय मित्र बनकर यह कार्य सतत किया जा रहा है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिलाष मिश्रा एवं अन्य पंचायत अधिकारियों द्वारा निक्षय मित्र बनकर जिले के 153 क्षय के मरीजों को पोषण आहार बास्केट वितरित की गई है। यह बास्केट नि:शुल्क सामुदायिक सहायता के रूप में मरीजों को 6 माह तक प्रदान की जायेगी।
कैसे बन सकते हैं निक्षय मित्र : BETUL NEWS 11
CMHO डॉ. सुरेश बौद्ध ने बताया कि टीबी मरीजों को निक्षय मित्र बनकर सहायता दी जा सकती है। क्षय (टीबी) मरीजों के लिये सामुदायिक सहायता का उद्देश्य क्षय (टीबी) मरीजों के इलाज के बेहतर आउटकम के लिये अतिरिक्त सहायता प्रदान करना है। वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने की प्रतिबद्धता के लिये समुदाय का अधिकाधिक सहयोग लेना है।
छः माह तक मिलेंगा पोषण : BETUL NEWS 11
जिन मरीजों का टीबी का उपचार जारी है उन्हें समुदाय की मदद से मासिक पोषण बास्केट प्रदाय की जाना है, जिससे उन्हें अतिरिक्त पोषण मिल सके। यह पोषण आहार बास्केट (BETUL NEWS 11) सतत 6 माह तक क्षय का उपचार ले रहे मरीजों को निक्षय मित्रों द्वारा नि:शुल्क प्रदान की जायेगी। बास्केट की अनुमानित राशि लगभग 500-600 रुपए है।
पोषण बास्केट दे कर बन निक्षय मित्र
टी.बी. मरीजों को यह बास्केट कोई भी प्रदान कर निक्षय मित्र बन सकता है। उन्होंने मरीजों की सामुदायिक सहायता हेतु जिले के जन प्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिकों, स्वयं सेवी संगठनों, समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले इच्छुक नागरिकों, महिला संगठनों, वयोवृद्ध वरिष्ठ नागरिकों एवं आमजन से आगे आकर निक्षय मित्र बनने एवं जिला क्षय केन्द्र में पंजीयन कराने का आग्रह किया है। पंजीयन हेतु जिला क्षय अधिकारी डॉ. आनंद मालवीय के मोबाइल नंबर 9406928617 एवं क्षय कंसल्टेंट श्री अजय नागले के मोबाइल 9300004244 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
यह भीं पढ़ें :- BETUL COLLECTOR NEWS:नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे और साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर हमें फॉलो करने के लिए उनके नाम पर “क्लिक करें”।