Betul MP : भाजपा नेताओं ने झूठ में पीएचडी की है- निलय डागा
Betul MP News :बैतूल जिले में मेडिकल कॉलेज का सपना बीते कई वर्षों से दिखाया जा रहा है, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार की आपसी सहमति नहीं होने का नुकसान जनता का हो रहा है। श्री डागा ने सरकार से विनम्र आग्रह करते हुए कहा कि बैतूल जिले में झूठ की गंदी राजनीति ना की जाए, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना किया जाए, मेडिकल कॉलेज युवाओं के बेहतर भविष्य का सपना है इसे राजनीति से दूर रखा जाए।
कांग्रेस विधायक ने सरकार पर लगाया मेडिकल कॉलेज व कृषि कालेज के नाम पर गुमराह करने का आरोप सीएम राइज के नाम पर छोटे हाई स्कूल बंद करने की योजना को बताया सोची समझी साजिश
झूठ के पुलिंदों में फंसा मेडिकल कॉलेज का सपना
बैतूल(Betul MP)भाजपा सरकार और उनके नेताओं ने झूठ में पीएचडी की है। जनता को गुमराह करने में इन्हें महारत हासिल है। पिछले 20 वर्षों से सत्ता पर आसीन सरकार मेडिकल कॉलेज व कृषि कालेज के नाम पर गुमराह कर रही है। सीएम राइज के नाम पर छोटे हाई स्कूल बंद करने की योजना बनाई जा रही है। स्कूलों को बंद करने और शिक्षकों के भविष्य को गर्त में डालने की यह भाजपा की सूची समझी साजिश है। इनके झूठ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भाजपा सरकार पिछले 3 वर्षों में बैतूल जिले में एक भी हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल नहीं खुलवा पाई है। जबकि पिछले 26 वर्षों से जिले में भाजपा के सांसदों का राज रहा है।
यह बात शनिवार को कांग्रेस विधायक निलय विनोद डागा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर व्यक्त की है। श्री डागा ने भाजपा सरकार पर निम्न स्तर की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में मेडिकल कॉलेज की जरूरत किस हद तक है, यह समझने वाली बात है। बच्चों और युवाओं के भविष्य से जुड़ा यह मसला राजनीति से ऊपर होना चाहिए। लेकिन भाजपा सरकार मेडिकल कॉलेज और कृषि खोलने का आश्वासन केवल अपने वोट बैंक के लिए दे रही है। कभी कहते हैं मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिल गई तो कभी कहते हैं मिली ही नहीं, आखिर बैतूल जिले में चल क्या रहा है।
वर्षों से दिखाया जा रहा मेडिकल कॉलेज का सपना
विधायक ने कहा कि भाजपा के नुमाइंदे जनता से बचने के लिए उल्टी सीधी बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन भाजपा नेताओं से जनता कब तक गुमराह होती रहेगी। विगत चुनावों के दौरान भी भाजपाइयों ने मेडिकल कॉलेज, कृषि कॉलेज के नाम पर जनता को गुमराह किया और वोट बटोरे, लेकिन जनता अब भाजपा का असली चेहरा पहचान चुकी है। सच सबको पता है कि विकास के पायदान में बैतूल जिला किस स्तर पर है।
भाजपा के झूठ का व्यापार अब नहीं चलेगा
मेडिकल कॉलेज और कृषि कॉलेज के दावों को ‘झूठ का पुलिंदा’ करार देते हुए श्री डागा(Betul MP) ने कहा कि जनता हकीकत से पूरी तरह वाकिफ है। सरकार के द्वारा दिखाए गए मेडिकल कॉलेज और कृषि कॉलेज के सपने ‘झूठ का पुलिंदा’ और भाजपा की फरेबी राजनीति का हिस्सा हैं। जनता इनकी सच्चाई को समझ चुकी है। भाजपा का झूठ का व्यापार अब नहीं चल सकेगा। भाजपा सरकार विकास के सपने तो खूब दिखाती आई है, मगर जमीन पर उसकी एक भी योजना नजर नहीं आ रही है। भाजपा ने अपने किए गए एक भी वादे को पूरा नहीं किया है। जनता पर जिस तरह का अत्याचार हुआ है, इतिहास में उसकी दूसरी मिसाल नहीं है। यह सरकार विकास के दावे करके किसे धोखा देने की कोशिश कर रही है?
स्वार्थ की राजनीति करते हैं भाजपा नेता
डागा ने आरोप लगाया कि यह सरकार काम में नहीं, बल्कि झूठ, छल और उत्पीड़न में विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार जनता के एजेंडे से दूर होकर जनता विरोधी एजेंडे पर काम कर रही है। यह अब तक की सबसे कमजोर सरकार है। उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक करियर में कभी ऐसी सरकार नहीं देखी, जो झूठ का पुलिंदा हो। भाजपा के नेता जनता के भले के लिए नहीं बल्कि स्वार्थ की राजनीति करते हैं।
सूर्यदीप त्रिवेदी बैतूल मध्य प्रदेश की रिपोर्ट