BETUL MATHS CHAMPIONSHIP: देखे कब होंगी 11वीं बैतूल मैथ्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता।
MATHS COPETITION PROGRAMM :- इस प्रतियोगिता में यूसीमास अबेकस के 180 प्रतियोगी होंगे शामिल 8 मिनट में गणित के 200 प्रश्न हल करने का होगा टारगेट,7 जनवरी को होगी 11वीं बैतूल मैथ्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता।
BETUL MATHS CHAMPIONSHIP COMPETITION :- यूसीमास की 11वीं मैथ्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता कल रविवार, 7 जनवरी को केशर बाग, बैतूल में आयोजित की जाएगी। जिसमें यूसीमास अबेकस के 5 से 13 आयु वर्ग के लगभग 180 प्रतियोगी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में गणित के 200 सवालों को 8 मिनट में मेंटल एवं अबेकस टूल के माध्यम से लिखित में हल करने का लक्ष्य होगा। प्रतियोगी की उम्र एवं टर्म के अनुसार जोड़ना, घटाना, गुणा, भाग के जटिल से जटिल प्रश्नों को लिखित में हल करने का लक्ष्य होगा।
दोपहर में होंगी समाप्त | BETUL MATHS CHAMPIONSHIP
प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से आयोजित होगी जो दोपहर 12 बजे तक सम्पन्न होगी। दोपहर 12 बजे के बाद प्रतियोगियों की कॉपी चेक कर शाम 4 बजे से रिजल्ट की घोषणा कर भव्य पुरूस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को ट्राफी एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। ग्रोवेल अबेकस एकेडमी डायरेक्टर श्रीमती संध्या महाले ने बताया कि यूसीमास क्लासेस के साथ प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य बच्चों के मन से मैथ्स का डर दूर करना, प्रश्न पत्र हल करते समय टाईम की अहमियत, फोकस एकाग्रता, लिखने की स्पीड एवं प्रतियोगी परिक्षाओं का अनुभव मिलता है ।
1 महीने से चल रही हैं प्रेक्टिस | BETUL MATHS CHAMPIONSHIP
सभी प्रतियोगियों की प्रैक्टिस विगत एक माह से 2-2 घंटे प्रतिदिन करवाई गई है। पुरुस्कार वितरण के साथ में यूसीमास शिक्षा का जीवन्त प्रदर्शन (लाईव डेमो) भी होगा, जिसमें यूसीमास स्टूडेन्टस स्टेज से गणित के कठिन से कठिन सवालों के जवाब पलक झपकते ही देंगे। विजेताओं को पुरूस्कृत एवं प्रोत्साहित करने कार्यक्रम में अतिथि निलय डागा, पूर्व विधायक, बैतूल, हेमचंद्र दुबे (बबलू भैय्या) समाजसेवी बैतूल एवं यूसीमास मिनाल रेसीडेन्सी, भोपाल के डायरेक्टर बद्रीश मूर्ति एवं श्रीमती सुमति बद्रीस उपस्थित होंगे।
यूसीमास नेशनल प्रतियोगिता विजेताओं को भी होगा सम्मान
कार्यक्रम में विगत 3 सितम्बर 2023 को जालंधर पंजाब में आयोजित यूसीमास की नेशनल प्रतियोगिता में विजेता रहे एकेडमी के 19 विजेताओं का सम्मान भी कार्यक्रम में किया जाएगा। ओपन चैलेन्ज में 21 हजार का पुरूस्कार यूसीमास प्रतियोगियों के अलावा जिले के किसी अन्य अबेकस संस्थान या स्कूल के प्रतियोगी जो यूसीमास प्रतियोगी को हराकर प्रतियोगिता का मुख्य पुरस्कार चैंपियन ऑफ चैंपियन की ट्राफी विनर बनता है तो उसे 21 हजार रू.का नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा, जिसके लिए उन्हें प्रतियोगिता के पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।
यूसीमास यूनिट फ्रेन्चायसी राजू महाले एवं एकेडमी डायरेक्टर संध्या महाले के अलावा सभी यूसीमास शिक्षिकाओं ने सभी प्रतियोगियों को शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़े :- Rajeev Khandelwal Blog: “आरक्षण” नहीं “संरक्षण” चाहिए, जातिगत जनगणना की मांग से “आरक्षण” का “जिन्न” पुनः निकला!
इस प्रकार की जानकारी और समाचार पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं। आपके अपने ग्रुप से जुड़ने के लिए ” यहाँ क्लिक करें”।