Betul Lab Technician News: सरकार को सद्बुद्धि देने धरना स्थल पर कर्मचारियों ने किया सामूहिक भजन कीर्तन
Betul Lab Technician News MP
Betul Lab Technician News : अपनी 13 सूत्रीय मांगों के अब तक पूर्ण नहीं होने के चलते नाराज जिले के लैब कर्मचारी समस्त मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन हेल्थ सर्विसेज मप्र के बैनर तले जिला उद्योग कार्यालय के सामने 13 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। हड़ताल के 9वें दिन शनिवार जिले के समस्त लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट और लैब अटेंडेंट ने धरनास्थल पर सामूहिक रूप से भजन कीर्तन किए और सरकार से मांगों को अतिशीघ्र पूर्ण किए जाने आग्रह किया।
Read More: School Inspection Jakhli Betul: जनपद उपाध्यक्ष ने स्कूल का किया निरीक्षण, बेहतर मिली व्यवस्थाएं
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राधा गोविंद शुक्ला ने बताया संविदा लैब टेक्नीशियनों के नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर अनेकों बार जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया गया, लेकिन आज दिनांक तक मांगों को पूरा नहीं किया गया है। इससे समस्त लैब टेक्नीशियनों में सरकार के प्रति आक्रोश है। एसोसिएशन के सचिव युवराज सोनकपुरिया ने सरकार को सद्बुद्धि देने और अति शीघ्र मांग पूरी होने की कामना को लेकर कर्मचारियों ने भजन कीर्तन किए।
Betul Lab Technician News
जिला अध्यक्ष ने बताया 23 जनवरी को कर्मचारियों द्वारा धरना स्थल पर रक्त से जूझ रहे मरीजों के लिए रक्तदान कर सरकार का ध्यानाकर्षण करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अपनी राजनीतिक मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों को पूर्ण किए जाने सरकार ने अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है, इससे कर्मचारियों में सरकार के प्रति नाराजगी व्याप्त है।
Also Read: Water Drip Vastu Tips: टपकता हुआ पानी ला सकता है आपके जीवन मे दुर्भाग्य जानें कैसे?