Betul Hospital News : गरीबो के लिए आफत बना रहा जिला चिकित्सालय का डाॅ प्रदीप धाकड़

28वर्षीय महीला के पेट में बने गोले के आपरेशन के बदले पहले लिए पैसे फिर किया आपरेशन

Betul Hospital News : बैतूल के जिला चिकित्सालय में पदस्थ सर्जन डॉ प्रदीप धाकड़ लगातार विवादों में बने रहते हैं इस बार भी वे जिला अस्पताल में मरीजों से रिश्वत लेने के आरोपों में घिर गए हैं। जिस महिला से रिश्वत ली गई है उसके साथ एक संगठन के लोगों ने सोमवार को कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को वीडियो दिखाकर शिकायत की है। की जिसके बाद महीला के पति ने जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। जिसके बाद कलेक्टर ने सिविल सर्जन डॉ अशोक बारंगा से इस मामले की जांच के लिए कहा है।

Read More : UPI AND RUPAY CARD: इस बेहतरीन फीचर से ग्राहकों को होंगा फ़ायदा

महिला के पति अर्जून देवहरे ने बताया कि वह मजदूरी कर के अपने परिवार का भरन पोषण करता है पत्नी लक्ष्मी के पेट में गोला बन गया था किसका आपरेशन करवाने वे जिला अस्पताल के में चेकब कराया जिसके बाद डॉ प्रदीप धाकड़ ने जिला चिकित्सालय में आपरेशन के बदले पैसे की माग की है जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।

करीब 1 मिनट 17 सेकंड के इस वीडियो में डॉ धाकड़ ट्रामा सेंटर में दिखाई दे रहे हैं। Betul Hospital News

इसमें एक ग्रामीण महिला पर्स से पैसे निकालते दिख रही है। वीडियो में केवल इतनी आवाज आ रही है कि 1700 रुपए डाक्टर धाकड़ को देने की बात सामने आ रही है, । इस मामले की जानकारी जैसे ही विश्व हिंदू परिषद के विभाग सहमंत्री महेंद्र साहू, विहिप के विभाग प्रचार प्रसार प्रमुख मधुकर राव देव्हारे, विहिप जिला सह मंत्री विशाल भौरासे,भाजपा नेता अनुसूचित जाति जिला मंत्री विजय खातरकर को लगी तो उन्होंने पीड़ित का संबल बड़ाने इस विडियो को लेकर जिला कलेक्टर से मुलाकात कर घटना क्रम की जानकारी दी भाजपा नेता विजय खातरकर ने बताया कि जामगांव निवासी उनके परिचित 28 वर्षीय महिला को गाठ हो गई थी, इसके लिए डाक्टर धाकड़ द्वारा पांच हजार रुपए मांगे जा रहे थे।

Read More : Kayakalp Award : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने घोषित किये कायाकल्प अवार्ड, 778 संस्थाओं को मिलेंगे अवार्ड

गरीब परिस्थिति के मरीज

इतनी राशि देने के लिए सक्षम में नहीं थे। इसके बाद डॉ धाकड़ का एक वीडियो बनाया। उन्होंने बताया कि जब डाक्टर को रिश्वत की राशि दी जा रही थी तो उन्होंने रुपए लेने से इंकार करते कमरे में बुलाकर आपरेशन के लिए राशि ली है। इसके बाद कलेक्टर सूर्यवंशी को मौखिक शिकायत की गई। कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमएचओ डॉ रविकांत उइके और सिविल सर्जन डॉ अशोक बारंगा को इस मामले में जांच के लिए कहा है।

डॉ बारंगा ने बताया कि उन्हें भी इस मामले में शिकायत मिली है। कलेक्टर साहब ने मामले में जांच के लिए कहा है। ज्ञात हो कि पूर्व में बैतूल में सीएमएचओ और सिविल सर्जन रहते हुए डॉ धाकड़ पर कई गंभीर आरोप लग चुके हैं, उन्हें यहां से निलंबित भी किया जा चुका है। इसके बावजूद लगातार उनकी इस तरह की शिकायत आम बात हो गई है।

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button