BETUL EVM MACHINE : राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अंतिम तैयारी की गई

BETUL EVM MACHINE NEWS :- उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शैलेन्द्र बडोन्या से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले को प्राप्त M-3 मॉडल की ईव्हीएम मशीनों (CU-2403, BU-2580 एवं VVPAT-2500) का भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड बैंगलुरू के इंजीनियरों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए FLC (फर्स्ट लेवल चेकिंग) का कार्य 07 जून से EVM GODOWN में किया जाएगा।

EVM MACHINE IMAGE
IMAGE CREDIT -ELECTION COMMISSION

इस दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं नोडल अधिकारी EVM/FLC सुपरवाइजर उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़े :-SELECTION PROGRAM: सेलिंग विधा में प्रवेश के लिए 12 मई को प्रतिभा चयन कार्यक्रम

मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद | BETUL EVM MACHINE

श्री बड़ोन्या ने बताया कि मंगलवार 6 जून को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ FLC की अंतिम तैयारी की गई। उन्होंने बताया कि 07 जून से प्रारंभ होने वाले FLC कार्य के लिए समुचित व्यवस्था जैसे WEBCASTING, LED TV, CCTV CAMERA, BARRICADING, FIRST AID, METAL DETECTOR आदि की व्यवस्था एवं गोडाउन में लगे कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी, तलाशी तथा MOBILE के उपयोग पर पूर्णत: पाबंदी हेतु गार्ड/कर्मचारी की नियुक्ति की गई है।

यह भी पढ़े :-BJP YUVA MORCHA BETUL: महाजनसंपर्क अभियान को लेकर युवा मोर्चा की बैठक संपन्न

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button