BETUL DIVYANG NEWS: बैतूल में दिव्यांगों को सहायक उपकरण एवं मोटराइज्ड ट्राइसिकल प्रदान की गई

BETUL DIVYANG NEWS IN HINDI:– भारत सरकार की एडिप योजना अंतर्गत जिला मुख्यालय पर शनिवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंज में आयोजित शिविर में चिन्हित 147 दिव्यांगों को सहायक उपकरण एवं मोटराइज्ड ट्राइसिकल प्रदान किए।

जिला प्रशासन और लायंस क्लब

जिला प्रशासन एवं लायंस क्लब के सहयोग से आयोजित शिविर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे, जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष श्री कृष्णा लोखंडे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने एलिम्को जबलपुर के माध्यम से चिन्हित दिव्यांगों को सहायक उपकरण एवं मोटराईज्ड ट्राइसिकल प्रदान किए। इस दौरान लायंस क्लब की अध्यक्ष डॉ.निहारिका भावसार भी मौजूद थीं।

श्री श्रीवास्तव जी ने बताया | BETUL DISTRICT NEWS

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग कल्याण विभाग के प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग श्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर में

  • 39 मोटराइज्ड ट्राइसिकल।
  • 21 हाथ से चलाने वाली ट्राइसिकल।
  • 15 व्हील चेयर, एक ब्रेल किट।
  • 10 वॉकिंग स्टिक।
  • 2 एल्वोक्रच, 16 वैशाखी।
  • 4 केलीपर्स, 2 कृत्रिम अंग।
  • एक स्मार्ट केन।
  • एक सीपी चेयर।
  • 4 एमआर किट।
  • 5 ब्रेल स्मॉर्ट फोन।
  • 2 एडीएल किट एवं 24 हियरिंग एड प्रदान किए गए।

खुशियों की दास्तां | BETUL DIVYANG NEWS

कुम्हारिया की सुनंदा को अब नहीं होगी चलने में परेशानी मोटराइज्ड ट्राइसिकल से कर सकेंगी अपने काम ग्राम कुम्हारिया निवासी दिव्यांग श्रीमती सुनंदा राठौर के लिए शनिवार का दिन खुशियों से भरा था। वे इस बात से प्रसन्न थीं कि अब उन्हें अपने रोजमर्रा के काम के लिए कहीं भी आने-जाने में परेशानी नहीं होगी।

एडिप योजना के अंतर्गत मिले उपकरण

सुनंदा को सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा जिला मुख्यालय पर एडिप योजना अंतर्गत आयोजित सहायक उपकरण एवं मोटराइज्ड ट्राइसिकल वितरण शिविर में मोटराइज्ड ट्राइसिकल प्रदान की गई। मोटराइज्ड ट्राइसिकल मिलने पर उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कृष्ण कुमार के जीवन की राह सुगम हुईअब हाथ से नहीं चलानी पड़ेगी ट्राइसिकल

पहले थी हाथ वाली साइकिल | BETUL TRICYCLE DIVYANG NEWS

भैंसदेही तहसील के दिव्यांग कृष्ण कुमार के पास पहले हाथ से चलाने वाली ट्राइसिकल थी। जिसको चलाने में उनके हाथ में दर्द होने लगता था। वे इस ट्राइसिकल से ज्यादा दूर नहीं जा पाते थे। जिससे उन्हें रोजमर्रा के कार्य करने में दिक्कत आती थी।

यह भी पढ़ें :- Health Tips: देखे शक्कर का यूज़ नहीं करने से कितने सारी परेशानी से छुटकारा मिलेगा

शनिवार को सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा जिला मुख्यालय पर एडिप योजना अंतर्गत आयोजित सहायक उपकरण एवं मोटराइज्ड ट्राइसिकल वितरण शिविर में कृष्ण कुमार को मोटराइज्ड ट्राइसिकल प्रदान की गई। मोटराइज्ड ट्राइसिकल मिलने पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि अब उनकी तकलीफें दूर हुई। कहीं भी आने-जाने की राह सुगम होगी और वे अपनी पढ़ाई एवं अन्य कार्य आसानी से कर सकेगे। वे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हैं।

वामनरावजी की परेशानी हुई दूर | BETUL DIVYANG NEWS

प्रसन्नता में बार-बार छूकर देख रहे थे मोटराइज्ड ट्राइसिकल शिरडी ग्राम निवासी दिव्यांग वामनराव मगरदे को बुजुर्ग अवस्था में मोटराइज्ड ट्राइसिकल का बड़ा सहारा मिला। शनिवार को मिली मोटराइज्ड ट्राइसिकल को वे बड़ी प्रसन्नता से बार-बार छूकर देख रहे थे। उन्होंने कहा कि यह ट्राइसिकल उनके बुढ़ापे की लाठी सिद्ध होगी। जिसकी मदद से वे अब कहीं भी सुगमता से आना-जाना कर सकेगे।

मुख्यमंत्री और प्रशासन का आभार व्यक्त किया

शनिवार को सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा जिला मुख्यालय पर एडिप योजना अंतर्गत आयोजित सहायक उपकरण एवं मोटराइज्ड ट्राइसिकल वितरण शिविर में वामनराव मगरदे को मोटराइज्ड ट्राइसिकल प्रदान की गई। वे मोटराइज्ड ट्राइसिकल के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हैं।

यह भी पढ़ें :- LAND BUSINESS IDEAS: अपनाए ये TIPS गांव कि खाली जमीन पर बिज़नेस से होंगा लाखों रुपए का फ़ायदा

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button